24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDISHA में 62 मिमी बारिश से वर्षों बाद अक्टूबर में चरणतीर्थ के रास्ते बंद

पिछले साल की तुलना में इस बार अब तक करीब दोगुनी बारिश हो गई

2 min read
Google source verification
Rain in Vidisha

Rain in Vidisha

विदिशा. वर्षों बाद नगर में दशहरे पर 62 मिमी बारिश हुई और इतनी पानी आया कि अक्टूबर के महीने में भी बेतवा तट स्थित चरणतीर्थ मंदिरों के दोनों रास्ते बंद हो गए। अगर इस बार पूरी बारिश सीजन की मानें तो पिछले साल की तुलना में इस बार अब तक करीब दोगुनी बारिश हो गई है। हालांकि इस बार दशहरे पर बारिश का पूर्वानुमान था, उसी अनुसार मंगल और बुधवार को लगातार बादल बने हुए थे। लेकिन दशहरे पर पहले तो दोपहर करीब 3 बजे औॅर फिर रावण दहन के समय बारिश हुई। इसके बाद भी बादल नहीं रुके और पूरी रात कभी धीमी और कभी तेज बारिश के साथ विदिशा तहसील में 62 मिमी बारिश हो गई। रात दो से तीन बजे के बीच आसपास बिजली गिरने के साथ ही तेज बारिश का दौर रहा। इससे शहर की सडक़ें, गलियां एक बार फिर कीचड़ और पानी से भर गईं। नगरपालिका ने नवरात्र और देवी प्रतिमाओं के चल समारोह में श्रद्धालुओं की सुविधा देखते हुए कई जगह मुरम डलवा दी थी, लेकिन बारिश के कारण यह मुरम और ज्यादा दुखदाई हो गई और लोगों को कीचड़ तथा फिसलन का सामना करना पड़ा। गुरूवार को भी बादलों और धूप का आना जाना लगा रहा और दोपहर में कुछ देर बारिश हुई।

गुरूवार की सुबह दर्ज की गई जिले की बारिश के अनुसार जिले में सर्वाधिक 62 मिमी बारिश हुई, जबकि पूरे जिले में औसत 15.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसमें गंजबासौदा में 19.6, सिरोंज में 4, लटेरी में 6, ग्यारसपुर में 31, गुलाबगंज में 10, नटेरन में 13, शमशाबाद में 6 तथा पठारी में भी 6 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले में अब तक पूरे सीजन में 1553.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि वार्षिक औसत बारिश 1075.50 मिमी है।

--

अब तक कहां कितनी बारिश

तइसील इस बार गतवर्ष

विदिशा 1927.0 1053.0

गंजबासौदा 1459.2 941.1

कुरवाई 1350.2 1177.2

सिरोंज 1470.0 1417.0

लटेरी 1663.0 1315.0

ग्यारसपुर 1564.0 1336.0

गुलाबगंज 1328.0 898.0

नटेरन 1703.0 1287.0

शमशाबाद 1518.0 1335.6

पठारी 1553.0 1145.2

जिले का औसत 1553.5 1190.5

(आंकड़ें मिमी में, स्त्रोत: भू अभिलेख शाखा)