28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड सेंटर में पदस्थ 7 स्टॉफ नर्स भी पॉजिटिव, जिले में 17 नए संक्रमित

जिले में अब तक संक्रमितों की संख्या हुई 600

less than 1 minute read
Google source verification
कोविड सेंटर में पदस्थ 7 स्टॉफ नर्स भी पॉजिटिव, जिले में 17 नए संक्रमित

कोविड सेंटर में पदस्थ 7 स्टॉफ नर्स भी पॉजिटिव, जिले में 17 नए संक्रमित

विदिशा. कोरोना संक्रमण पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। संक्रमण रोजाना बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी कर रहीं 7 स्टॉफ नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। इसके साथ ही जिले में 17 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें से गंजबासौदा के 4, लटेरी का एक, मंडीबामोरा एक तथा कुरवाई में एक संक्रमित मिला है।
विदिशा में कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी कर रहीं 7 स्टॉफ नर्सों की रिपेार्ट एक साथ पॉजिटिव आ जाने से कोविड सेंटर में भी अफरातफरी मच गई है। ये नर्सेँ रात दिन कोविड मरीजों की सेवा में लगीं थीं, लेकिन अब ये भी संक्रमण की चपेट में आ गईं हैं। उधर लटेरी के एक 65 वर्षीय व्यक्ति को ब्लड प्रेशर बढऩे पर बंसल अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था, जहां उनकी कोरोना जांच हुई और वे पॉजिटिव पाए गए हैं। मंडीबामोरा में फ्रीगंज सीहोरा निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है, सर्दी बुखार होने पर उन्होंने कुरवाई की फीवर क्लीनिक में सैंपल दिया था। इसी तरह कुरवाई वार्ड 5 के एक व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
सीएमएचओ द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि जिले में अब तक कुल ंसंक्रमितों की संख्या 600 हो गई है। इनमें से 444 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 12 की मृत्यु हो गई और 144 केस अभी भी एक्टिव हैं। मंगलवार को 344 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 17 पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 249 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना शेष है।