16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

94 साल के बुजुर्ग ने ब्रिज से कूदकर की खुदकुशी, कारण अज्ञात

ओवर ब्रिज से कूदकर बुजुर्ग ने की खुदकुशी, बुजुर्ग के पास एक डायरी मिली जिसमें लिखा है बेटे का नंबर।

less than 1 minute read
Google source verification
vidisha.jpg

विदिशा. विदिशा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक बुजुर्ग ने ओवर ब्रिज से कूदकर अपनी जान दे दी। बुजुर्ग की उम्र करीब 94 साल है बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ओवर ब्रिज पर पहुंचे और कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही ब्रिज से छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बीमारी से तंग आकर खुदकुशी की आशंका
शुरुआती जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग की पहचान 94 साल के कल्याण सिंह रघुवंशी के तौर पर हुई है। वो कोठी चार इलाके के रहने वाले थे। बताया गया है कि बुजुर्ग के शरीर में एक नली लगी हुई थी जिसके कारण आशंका जताई जा रही है कि वो किसी बीमारी से ग्रस्त थे और इसी बीमारी से परेशान होकर बुजुर्ग कल्याण सिंह रघुवंशी ने खुदकुशी की है। घटना के वक्त बुजुर्ग के जेब से एक डायरी मिली, जिसके आधार पर लोगों ने उसकी पहचान की और उसमे उनके बेटे का नंबर भी लिखा हुआ था, जिसके बाद इसकी सूचना बेटे को दी गई। फिलहाल मौत का असल कारण अज्ञात है, पुलिस का कहना है कि परिजन से बातचीत व जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा।

देखें वीडियो- क्या ग्राहक का खाना खा रहा है डिलेवरी बॉय ?