
विदिशा। परीक्षा केंद्र पर सबसे पहले प्रत्येक परीक्षार्थी कि इस तरह स्वास्थ्य विभाग अमले ने की थर्मल स्क्रीनिंग।
विदिशा। लॉकडाउन के चलते हायर सेकंडरी की रूकी परीक्षाएं मंगलवार से कोराना वायरस से सुरक्षा के तमाम इंतजामों के बीच शुरु हुईं। सबसे पहले परीक्षा केंद्र परिसर में थर्मल स्क्रीनिंग कर परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ। इसके बाद साबुन से हाथ धुलवाए गए। फिर परीक्षा कक्ष में जाते ही हाथों को सैनेटाइज कराया गया। इसके उपरांत परीक्षार्थियों को कापियां और प्रश्नपत्र तय समय पर दिए गए। सभी परीक्षार्थियों ने मुंह पर मास्क लगाकर परीक्षा दी। पहले दिन दो पारी में दो विषयों की परीक्षाएं हुईं। जिसमें कुल ७ हजार ९५० परीक्षार्थी शामिल होना थे। इनमें से ७ हजार ४५६ ने परीक्षा दीं और २९४ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से पूर्व सैनेटाइज किया गया था। जमीन से लेकर टेबिल-कुर्सी और बेंच आदि सभी को सैनेटाइज किया गया। पहली पारी में कक्षा 12 का कैमिस्ट्री का पेपर था, जो सुबह नौ बजे से शुरु हुआ। जिसके चलते परीक्षार्थियों को एक घंटे पूर्व आठ बजे बुलाया गया था। लेकिन अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी साढ़े सात बजे से ही पहुंचना शुरु हो गए थे। इसके बाद जिलेभर के सभी ७४ परीक्षा केंद्रों पर केंद्र परिसर में ही सोशल डिस्टेंस के लिए गोले बनाए गए थे। जिन पर खड़े कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक परीक्षार्थी की स्वास्थ्य की जांच की गई। सभी परीक्षार्थी जांच में स्वस्थ्य पाए गए। इसके बाद उन्हें एक-एक कर परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में अधिकतम २० परीक्षार्थियों को बिठाया गया। प्रत्येक बैंच पर एक-एक परीक्षार्थी ने बैठकर परीक्षा दी। इसी प्रकार दूसरी पारी में दोपहर दो बजे से भूगोल विषय की परीक्षा थी। इस दौरान भी पहली पारी की तरह ही सभी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद परीक्षार्थी परीक्षा दे सके।
पहली पारी में 152 रहे अनुपस्थित
डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सुबह की पारी में कुल ४ हजार ६२४ परीक्षार्थी दर्ज थे। इनमें से ४ हजार २७२ ने परीक्षा दी और १५२ अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पारी में कुल ३ हजार ३२६ परीक्षार्थी दर्ज थे। इनमें से ३ हजार १८४ ने परीक्षा दी और १४२ अनुपस्थित रहे।
बगैर मास्क के पहुंचे परीक्षार्थी
कुछ परीक्षा केंद्रों पर कुछ परीक्षार्थी बगैर मास्क के पहुंचे, तो रूमाल या मास्क लगाने के बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। कुछ केंद्र पर परीक्षार्थियों को मास्क भी दिए गए।
परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह
इतने लंबे इंतजार के बाद रुकी हुई परीक्षाएं देने आए परीक्षार्थियों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। परीक्षा देने के बाद परीक्षा कक्ष से बाहर आते ही छात्र-छात्राएं एक-दूसरे से पूछते नजर आए कि कैसा पेपर गया। परीक्षार्थियों का कहना था कि पहले दिन तो सरल ही पेपर आया, जिससे हल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। परीक्षार्थियों का कहना था कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते परीक्षा देने आने में डर तो लग रहा था, लेकिन केंद्र पर किए गए इंतजामों को देखकर उन्होंने खुशी-खुशी परीक्षा दी।
कुछ परीक्षार्थी पहुंच गए दूसरे केंद्र
ऑनलाइन रोलनम्बर कार्ड लेने के बावजूद कुछ विद्यार्थी परीक्षा केंद्र ठीक से देख नहीं पाए, तो वे एक केंद्र से दूसरे केंद्र जाते देखे गए। सुबह साढ़े आठ बजे उत्कृष्ट स्कूल में एक छात्रा स्क्रीनिंग और हाथ धुलाई के बाद परीक्षा कक्ष तक भी पहुंच गई। लेकिन जब उसका रोल नम्बर कार्ड देखा, तो उसमें परीक्षा केंद्र बरईपुरा हासें स्कूल लिखा था। जिसके चलते उसे तत्काल बरईपुरा स्कूल पहुंचने के लिए कहा गया। जिसके चलते फिर वह परीक्षा कक्ष से बाहर निकली और बरईपुरा स्कूल पहुंची। यह दृश्य कई परीक्षा केंद्रों पर देखने को मिले।
Published on:
09 Jun 2020 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
