18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन में जुटे किन्नर

नया बस स्टैंड स्थित निजी गार्डन में अखिल भारतीय किन्नर समाज सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Oct 03, 2015

Vidisha photo

Vidisha photo

गंजबासौदा। नया बस स्टैंड
स्थित निजी गार्डन में अखिल भारतीय किन्नर समाज सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस
आयोजन में किन्नर समाज के लोग 7 तरह के अनाज की रोटियां बनाकर उनकी पूजा करने के
साथ ही सबकी खुशहाली की दुआ कर रहे हैं।


किन्नर प्रतिदिन रात के समय
गाना बजाना कर मनोरंजन के साथ ही अपने पूर्वजों को याद करते नजर आते हैं। यहां
पंचायत का आयोजन कर आपसी विवाद भी निपटाए जा रहे हैं। रोटी सम्मेलन में किन्नर अपने
दिवंगत मुखिया का श्राद्ध भी करते हैं। इस आयोजन में बड़ी संख्या में किन्नरों का
आना हो रहा है। गुरूवार तक यहां देश के अलावा विदेशों के किन्नरों का भी जमावड़ा हो
जाएगा। यह आयोजन 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। किन्नर गुरू मुन्ना नायक ने
बताया कि मंगलवार को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा से पहले तोमर
गार्डन के मंदिर में कलश की पूजा होगी। इसके बाद सभी किन्नर झण्डे लेकर नगर के
प्रमुख मंदिरों में झण्डे लगाएंगे। पूजन अर्चन कर सबकी खुशहाली की दुआ करेंगे।


वहीं गुरूवार को मकबरा शरीफ पर चादर चढ़ाकर दुआ मांगी जाएगी। अखिल भारतीय स्तर
के आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। यहा गोपनीयता वरती जा रही है।
किसी को जानकारी भी नहीं दे रहे हैं। किन्नरों के इस बड़े महासम्मेलन में देश के
अलावा बड़ी संख्या में विदेश से भी किन्नरों की मौजूदगी दिख रही है।