15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

awaz bhari karne ka tarika – जानिए! पतली आवाज को भारी करने का तरीका

उनकी आवाज मीठी हो साथ ही उसमें पर्याप्त भारीपन भी हो। आज हम आपको ऐसे ही कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपनी आवाज को मीठा और भारीपन युक्त बना सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

rishi upadhyay

Jul 10, 2017

awaz bhari karne ka tarika

awaz bhari karne ka tarika

विदिशा। वैसे तो सुरीली आवाज हर किसी का सपना होता है, हर कोई चाहता है की उसकी सुरीली आवाज इतनी मीठी हो की जो भी सुने वो दीवाना हो जाये। मगर हजारों में कोई एक ही होता है जिसे सुरीली आवाज मिलती है। बहुत से लोग चाहते हैं कि वो भी सुरीली और मधुर आवाज के मालिक हों।


उनकी आवाज मीठी हो साथ ही उसमें पर्याप्त भारीपन भी हो। आज हम आपको ऐसे ही कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपनी आवाज को मीठा और भारीपन युक्त बना सकते हैं।



आवाज़ को बेहतर बनाने के कुछ उपाय इस प्रकार हैं -

1 - रोज सुबह और शाम 1 गिलास देसी गाय के गुनगुने दूध में 1 चम्मच शहद मिला कर पीने से Melodious Voice आवाज सुरीली होती है।

2 - 2 चम्मच प्याज के रस में 1 चम्मच शहद मिला कर सुबह शाम चाटें और 1 घंटे तक कुछ न खाएं पियें या गर्म पानी में प्याज का रस मिला कर पियें ऐसा करने से भी आवाज सुरीली होती है।

3 - 1 प्याज को भून लें और चने के जितनी फिटकरी को भी भून लें अब इसे पीस कर प्याज पर डालें और खूब चवा-चवा कर खाएं इससे आवाज सुरीली होती है।

4 - गरम पानी में ग्लिसरीन मिला कर रोज सुबह शाम गरारे करें ऐसा करने से आप का गला कभी भी खराब नहीं होगा .

5 - रोज अनानास खाने से भी गला सुरीला बनता है।

6 - 25 ग्राम सौठ, 25 ग्राम मिश्री दोनों को बारीक पीस लें और इस में शहद मिला कर अच्छे से मिक्स करें और इस की चने जितनी बड़ी गोलियां बना लें और किसी कांच के बर्तन में रखें रोज दिन में 1 -1 घंटे बाद इन को कई बार चूसते रहें ऐसा करने से आप का गला एक दम सुरीला हो जायेगा।

7 - आवाज भर्राने पर 1 कप गर्म पानी में 4 लहसुन की कली मिला कर पियें आवाज सही हो जायेगी।

8 - रोज खाली पेट मूली को चवा-चवा कर खाएं नमक न लगायें इससे आप की आवाज सुरीली होगी।

9 - 1 चुटकी काली मिर्च को देसी घी में मिलाकर खाना खाने के बाद खाएं इससे बैठा हुआ गला साफ हो जाता है।

10 - 50 ग्राम मुलहटी, 50 ग्राम काली मिर्च 100 ग्राम मिश्री तीनों को पीस कर वरीक पाउडर बना लें और किसी कांच के बर्तन में भर कर रख लें और रोज सुबह- शाम आधा चम्मच चूर्ण शहद में मिला कर खाया करें इस से आवज मधुर होती है।

11 - गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक डाल कर दिन में 3-4 बार गरारे करने से बैठा हुआ गला खुल जाता है।