विदिशा

भ्रष्टाचार के आरोप पर सौगंध खाकर बोले भाजपा विधायक- अगर 1 रुपए भी खाए हों तो परिवार समेत मर जाऊं, वीडियो वायरल

- भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वालों और- मारने की धमकी देने वालों पर भड़के विधायक- छाती ठोककर खुद को बताया निर्दोष- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

2 min read
भ्रष्टाचार के आरोप पर सौगंध खाकर बोले भाजपा विधायक- अगर 1 रुपए भी खाए हों तो परिवार समेत मर जाऊं, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के लिए ये चुनावी साल है। ऐसे में पक्ष और विपक्ष एक आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी हमले करते हुए एक-दूसरे के सामने हैं। इसी के चलते एक आरोप पर भड़कते हुए विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले सिरोंज से भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमाकांत शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में विदायक उमाकांत शर्मा जहां एक तरफ खुद को निर्देश बता रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ विपक्षियों पर जमकर भड़ास निकालते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, जान से मारने की धमकी देने वालों को भी विधायक उमाकांत शर्मा आड़े हाथ ले रहे हैं।

आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति ने भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एक पोस्ट किया है। इसके बाद उमाकांत शर्मा पोस्ट करने वालों पर नाराजगी जताते हुए लोगों के लोगों के सामने खुद को निर्दोष बताते हुए नजर आए हैं। उन्होंने लोगों के बीच में छाती ठोककर कहा कि, मरे हुए लक्ष्मीकांत जी, अपने खानदान और भगवान की सौगंध खाते हुए कहता हूं कि, अगर मैंने एक रुपए भी लिया हो तो मैं परिवार समेत मर जाऊं।


विदायक का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल

यही नहीं, विधायक ने आगे ये भी कहा कि, उमाकांत शर्मा मर सकता है, लेकिन भ्रष्टाचार नहीं कर सकता। आरोप लगाने वाले को सामने आकर बताना चाहिए कि, मैंने किससे पैसे लिए हैं।


जान से मारने की धमकी देने वाले पर भड़के विधायक

यही नहीं, कुछ समय पहले कपिल त्यागी नामक एक अवैध कॉलोनाइजर ने विधायक उमाकांत शर्मा को जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी, जिसका ऑडियो भी सामने आया था। वायरल हो रहे वीडियो में विधायक उमाकांत शर्मा ने एक बार फिर जान से मारने वाले घटनाक्रम को दोहराते हुए कहा कि, मुझे मारने की धमकी भी दी गई, लेकिन आज तक कोई मारने आया नहीं।

Published on:
27 Aug 2023 05:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर