संग्रहालय की गैलरी में यह प्रदर्शनी 24 मार्च तक चलेगी। इसमेंं देश के विभिन्न शहरों सहित विदेश में मौजूद विभिन्न सदियों के शिवलिंगों के छायाचित्रों को प्रदर्शित किया गया है। इसमें शिवलिंगों के रूपों और उनकी प्राचीनता को दर्शाया गया है। इनमें खजुराहो के चतुर्मुखी शिवलिंग, उज्जैन के महाकालेश्वर, विदिशा के उदयगिरि का एक मुखी शिवलिंग, मंदसौर का अष्टमुखी शिवलिंग सहित उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, केरल, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गुजरात आदि प्रांतों सहित अमेरिका, नेपाल, थाइलैंड आदि देशों मेंं स्थित शिवलिंगों के छायाचित्र शामिल हैं।