विदिशा। शनिश्चरी अमावस्या के चलते शनिवार को शनि मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह चार बजे से ही नवग्रह शनि मंदिर के साथ साथ अन्य शनि मंदिरों में दर्शकों की कतार लगना शुरू हो गई। सभी भक्त कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। ताकि वे भगवान को फूल मालाएं अपर्ण कर, तेल चढ़ाया जा सके। कई जगह पर हवन पूजन का भी आयोजन किया गया। कुछ लोगों ने शनि की साढ़ी साती से बचने और नवग्रह की शांति के लिए विशेष पूजा का अयोजन किया गया।