
विदिशा। बच्चों में शासकीय स्कूलों के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए अब स्कूलों में अन्य सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को शहर की लुहांगी शाला में झूले एवं रिसक पट्टी लगाई गई। बच्चों को यह सुविधाएं जिला शिक्षा अधिकारी एचएन नेमा की पे्ररणा से समाजसेवी अतुलशाह ने पिता रतनशी शाह की स्मृति में दी।
स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में रतनशी शाह स्मृति सेवा न्यास के सभी पदाधिकारी सहित विधायक कल्याणसिंह ठाकुर, नपाध्यक्ष मुकेश टंडन, एसडीएम रविशंकर राय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथियों ने समाजसेवी शाह के सेवाभावी कार्यों को सराहा। मालूम हो कि लुहांगी शाला शहर के पुराने स्कूलों में गिना जाता है। करीब 65 वर्ष पुराना स्कूल है। शाह परिवार पूर्व में भी इस स्कूल को फर्नीचर व अन्य सुविधाएं प्रदान कर चुका है।
...तो बंद हो जाएंगे सरकारी स्कूल-नपाध्यक्ष
इस मौके पर नपाध्यक्ष टंडन ने शिक्षा नीति में बदलाव की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल ढाई वर्ष के बच्चे को और सरकारी स्कूल में पांच वर्ष के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। इससे स्कूलों की स्थिति गंभीर हो रही है और स्कूल बंद होने की कगार पर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। नपा द्वारा सभी स्कूलों में बाउंडीवाल, बिजली, फर्नीचर आदि सुविधाओं की पूर्ति करेगी। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस मौके पर डॉ. पदम जैन, अशोक मानोरिया, गोविंद देवलिया, डॉ. सुरेश गर्ग, डॉ. जीके माहेश्वरी, प्रमोद व्यास, पूर्व नपाध्यक्ष ज्योतिशाह, मंजरी जैन, मनोज पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी एचएन नेमा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
चार स्कूलों में लग चुके झूले
इधर जिला शिक्षा अधिकारी एचएन नेमा ने बताया कि अब तक जिले में चार स्कूलों में झूले और रिसक पट्टी लगाई जा चुकी है। इसमें शहर में पीतलमिल स्कूल के बाद इस लुहांगी शाला में यह सुविधा उपलब्ध हुई। इसके अलावा कन्या शमशाबाद एवं बासौदा के धनसिंहपुर स्कूल में शिक्षकों ने अपने स्तर पर स्कूल में झूले और रिसक पट्टी लगवाई है। ग्राम वन में स्थित स्कूल में भी यह सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध होगी। इस संबंध में समाजसेवी गोविंद देवलिया से चर्चा हुई और उन्होंने इसके लिए आश्वस्त किया है।
Published on:
02 May 2018 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
