1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुटीरों के नाम पर गड़बड़ी, प्रशासन से की जांच की मांग

ग्राम सोना के ग्रामीणों सहित कॉग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन से कुटीरों में गड़बड़ी की शिकायत की है।

2 min read
Google source verification
vidisha

राजस्थान के हिण्डोन से बरामद हुई देवी रुक्मणि की बेशकीमती पाषाण प्रतिमा ग्यारसपुर के मालादेवी मंदिर के पास एक स्टोर में रखी हुई है।

विदिशा। सिरोंज तहसील के ग्राम सोना के ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्टे्रट आए और गांव में कुटीरों के नाम पर हुई गड़बडिय़ों की शिकायत की। इस दौरान कांगे्रस के नेता भी उनके साथ रहे। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई कुटीरें कागजों में बन गई। कुटीरों के नाम पर राशि किसी और के नाम निकली और कुटीर किसी और की बनवाईगई।

दोजियाबाई, ज्ञानी साहू, रामचरण, पुष्पाबाई आदि कई लोगों के साथ कुटीर की मंजूरी में ऐसा ही हुआ है। धनाबाई अहिरवार की कुटीर 2015 की मंजूर है, जब शिकायत की गई तो अब कुटीर का कार्य शुरू हुआ। राशि में गड़बडिय़ों के कारण चंदनबाई अहिरवार की कुटीर अधूरी रह गई। इनका कहना है कि जनपद सीईओ को शिकायत की जा चुकी पर मौके पर जांच करने कोई नहीं पहुंच रहा। इस दौरान कांगे्रस नेता शशांक भार्गव, मोहरसिंह रघुवंशी, अनुज लोधी आदि नेता मौजूद रहे।

18 सितंबर को सीएम आएंगे विदिश

इधर, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 18 सितंबर को विदिशा आएंगे। वे यहां मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान कॉलेज के पास मुख्यमंत्री की सभा भी होगी। इसके लिए भाजपा नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। मालुम हो कि मेडिकल कॉलेज में 5 सितंबर से कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। अब मुख्यमंत्री इसका शुभारंभ करने के साथ ही कॉलेज के पास ही सभा को भी संबोधित करेंगे। इस सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है।

यहां अग्रवाल धर्मशाला में शुक्रवार को भाजपा नेताओं की बैठक हुई। इसमें हर विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लाने की बात पर जोर दिया गया। इस दौरान संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। भाजपा नेताओं ने बताया कि बैठक में सभा की बेहतर व्यवस्था और विधानसभा क्षेत्रों से अधिक संख्या में लोगों को लाने की बात कही गई। इस दौरान विदिशा विधानसभा से 20 हजार और शमशाबाद, कुरवाई, बासौदा विधानसभा से 5-5 हजार एवं सिरोंज विधानसभा से 3 हजार लोगों को लाया जाना तय किया गया।

इस दौरान उद्यानिकी मंत्री व शमशाबाद विधायक सूर्यप्रकाश मीणा, कुरवाई विधायक वीरसिंह पवार, विदिशा विधायक कल्याणसिंह ठाकुर, जिपं अध्यक्ष तोरणसिंह दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जादौन, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा, पूर्व विधायक हरिसंह रघुवंशी, हरि सप्रे, श्यामलाल पंथी, ठाकुर मोहरसिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सोनी, भाजपा नेता अरङ्क्षवद श्रीवास्तव आदि बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।