
बलात्कार के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
विदिशा अनिल सोनी की रिपोर्ट...
एक दिन पूर्व भाजपा नेता तथा पार्षद पति डॉ पीयूष सक्सेना पर एक युवती द्वारा 8 साल से बहला-फुसलाकर और धमकाकर योन उत्पीड़न और शारीरिक मानसिक रूप से परेशान किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद यह मामला गर्म होता जा रहा है।
काले झंडे और विदिशा बंद करने तक की चेतावनी...
आज यानि सोमवार को करणी सेना और युवा ब्राह्मण विकास परिषद ने अलग-अलग ज्ञापन प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को सौंपे। जिसमें आरोपी बलात्कारी को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की। वहीं जल्द गिरफ्तार नहीं किए जाने पर 25 तारीख को प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए जाने और विदिशा बंद करने तक की चेतावनी दी गई।
डॉक्टर डिग्रियां निरस्त कर जल्द गिरफ्तार करे...
करणी सेना के बैनर तले डिप्टी कलेक्टर आरती यादव को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि लोग डॉक्टर को भगवान के समान मानते हैं और अपनी बहन बेटियों को उपचार के लिए उनके पास भेज देते हैं,लेकिन डॉ पीयूष सक्सेना के कृत्य ने समस्त डॉक्टर समाज को ही बदनाम कर दिया । ऐसे में लोग बीमार होने डॉक्टर पर विश्वास कैसे करेंगे इसलिए आरोपी डॉक्टर सक्सेना की समस्त डिग्रियां निरस्त करते हुए उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए।
ये रहे मौजूद...
इस दौरान करणी सेना के रणवीर राजपूत, उदय भानु शर्मा, विक्रम सिंह राजपूत ,अखिलेश राजपूत, विवेक राजपूत, खिलान सिंह राजपूत, शैलेंद्र सिंह राजा नितिन महेंद्र सिंह बिट्टू बना शैलेंद्र सिंह, सिद्धार्थ सहित बड़ी संख्या में करणी सेना के लोग मौजूद रहे।
एडिशनल एसपी को सौंपा ज्ञापन...
वहीं युवा ब्राह्मण विकास परिषद ने एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि यदि बलात्कारी डॉक्टर पीयूष सक्सेना को 25 नवंबर तक गिरफ्तार नहीं किया गया तो 25 नवंबर को जहां विदिशा बंद किया जाएगा ।
गिरफ्तारी करने का दिया आश्वासन...
वहीं मंडी में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाते हुए उग्र आंदोलन किया जाएगा । जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी इसलिए आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक तिवारी बाला प्रसाद शर्मा पंडित संजीव शर्मा मानवेंद्र शर्मा सहित विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहे एडिशनल एसपी ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया।
Published on:
19 Nov 2018 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
