27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घने कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार हुई कम, सफर पर निकलने से पहले देखें ट्रेनों की स्थिति

दृश्यता कम होने से ट्रेनों की रफ्तार हुई कम, घने कोहरे और कड़कड़ाती ठंड में परेशान हो रहे लोग।

2 min read
Google source verification
kohra.jpg

विदिशा/मंडीबामोरा. कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार कमजोर पड़ गई हैं। ऐसे में कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है, क्योंकि कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से ट्रेनें अपनी स्पीड से कम स्पीड में चल रही है, ऐसे में अगर आपको भी कहीं की यात्रा करनी है, तो पहले ट्रेनों की स्थिति ऑनलाइन चेक करके ही घर से निकलें, अन्यथा आपको घंटों तक भी परेशान होना पड़ सकता है।

कोहरे के कारण शुक्रवार को दृश्यता बहुत कम रही, जिससे ट्रेनें भी कम रफ्तार से निकली। प्लेटफॉर्म पर घने कोहरे के चलते यात्री परेशान होते रहे। दोपहर बाद बादल छटने पर कुछ देर के लिए हल्की धूप निकली। कपकपाती सर्दी के बाद भी प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था नहीं की है। जिससे राह चलते लोगों को सर्दी से बचाव के कोई इंतजाम नहीं मिल रहे और लोग सर्दी से जूझ रहे हैं। मावठा गिरने से सर्दी का असर बढ़ा है और लोग सर्दी व सर्द हवाओं की चपेट में आने से बीमार होने लगे हैं।

रात का पारा 7.7 डिग्री, तीसरे दिन भी कोल्ड डे घोषित
मावठे के बाद अशोकनगर जिले में उत्तर-पूर्वी हवाएं कंपकंपा रही हैं। जहां रात का पारा 7.7 डिग्री दर्ज हुआ और 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्वी सर्द हवाएं चलती रहीं। इससे तीसरे दिन जिले में कोल्ड डे घोषित रहा। हालत यह रही कि दिन में भी लोग अलाव पर तापते नजर आए।


यह रहे हालात
गुरुवार-शुक्रवार रात 11 बजे से ही अशोकनगर जिले में घना कोहरा छा गया और सुबह 9 बजे तक कोहरा छाया रहा और कोहरा इतना घना था कि ३0 फीट के अधिक दूरी का स्पष्ट नहीं दिख रहा था। इससे हाइवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। वहीं शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी जिले में कोल्ड डे घोषित किया।

दो दिन कड़ाके की सर्दी का अनुमान
जिले में रात 12 बजे से सुबह 9 बजे तक लगातार नौं घंटे तक पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। साथ ही मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक पूरे संभाग में कड़ाके की सर्दी रहने व कोल्ड डे का अनुमान बताया है। इसके अलावा दो दिन हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। इससे मौसम विभाग ने दो दिन के लिए कोल्ड डे व कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। लोगों को सर्दी से बचने के लिए एडवायजरी भी जारी की है।