18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिग्विजय सिंह बोले दिमाग खराब करती हैं फूल मालाएं, मेरा तो वैसे ही खराब है

गंजबासौदा में गोशाला के लिए भूमिपूजन व गुलाबगंज में विकास कार्यों का लोकार्पण

2 min read
Google source verification
 दिग्विजय सिंह बोले दिमाग खराब करती हैं फूल मालाएं

दिग्विजय सिंह बोले दिमाग खराब करती हैं फूल मालाएं

विदिशा/गुलाबगंज/गंजबासौदा. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रविवार को गुलाबगंज में जनपद पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास करने और गंजबासौदा में गोशाला के लिए भूमि पूजन करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यक्रमों में मंच पर न बैठने का निर्णय लिया है, क्योंकि मंच की लड़ाई सबसे खतरनाक होती है। कौन बैठे, कौन नहीं बैठे, यह निर्णय व्यवस्थापकों के लिए बड़ा मुश्किल होता है। इसी तरह किसी भी नेता का दिमाग खराब करना हो तो उसे फूल मालाओं से लाद दो। फिर मेरा तो वैसे ही खराब रहता है। दिग्विजय सिंह ने फ्लैक्स की राजनीति से परहेज कर चर्चा की राजनीति को आगे बढ़ाने की नसीहत कार्यकर्ताओं को दी।

कोई हरा नहीं सकता

ग्यारसपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में 127.40 लाख रुपए के 24 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने आए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि विदिशा जिला कांग्रेस के लिए कमजोर माना जाता है, लेकिन कांग्रेस की लोकप्रियता गांव-गांव में है। केवल एक दिक्कत है कि कांग्रेसी एक होकर नहीं रहते। कोई यहां खड़ा रहता है तो कोई वहां। यदि यहां कांग्रेस एक हो जाए तो कोई हरा नहीं सकता।


गोशाला का भूमिपूजन
गंजबासौदा में श्रीगोपाल कृष्ण गौशाला मुरादपुर के विस्तार के लिए चार हेक्टेयर जमीन पर बनने वाली गोशाला का भूमिपूजन किया गया। यह भूमिपूजन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रभारी मंत्री हर्ष यादव, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी, विदिशा विधायक शशांक भार्गव, उदयपुरा विधायक देवेन्द्र पटेल व पूर्व विधायक निशंक जैन द्वारा किया गया।

भार्गव पिछले कई वर्षो से गोसेवा कर रहे

पूर्व मुख्यमंत्री व दोनों मंत्रियों ने गोसेवा व गोशाला की सराहना की। मुरादपुर धाम में पूर्व से ही गोशाला बनी हुई है जिसका निर्माण देवेन्द्र भार्गव ने कराया था। भार्गव पिछले कई वर्षो से गोसेवा कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर, एसपी एसडीएम सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस ने कांग्रेस के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं को अंदर जाने नहीं दिया। कई कार्यकर्ता पीछे के रास्ते से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के चलते नेताओं को कार्यक्रम स्थल तक नहीं जाने दिया, जिससे कई नेता व कार्यकर्ता नाराज नजर आए।


फ्लैक्स की राजनीति छोडऩे का किया आह्वान
पूर्व सीएम ने कांग्रेसियों से फ्लैक्स की राजनीति बंद करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हममें से कई लोग जमीनी राजनीति को छोड़ फ्लैक्स की राजनीति करते हैं, बेहतर होगा कि संवाद की राजनीति करें। अपने नेताओं से क्षेत्र की समस्याओं और उसके विकास पर चर्चा करें। उन्होंने कहा कि जब तक हिन्दू-मुस्लिम दोनों ही इस देश में रहेंगे, तब तक देश मजबूत रहेगा। वैमनस्यता से देश कमजोर होता है।

पंचायतों को मिलें शिक्षाकर्मी भर्ती के अधिकार
पूर्व सीएम ने कहा कि पंचायती राज को मजबूत करने की मैं मुख्यमंत्री से अपील करता हूं। 1994-2003 तक जो अधिकार पंचायतों के पास थे, वे अधिकार उन्हें फिर दिए जाएं। शिक्षाकर्मियों, पंचायतकर्मियों की नियुक्तियों के अधिकार पंचायतों को ही मिलें। व्यापम के माध्यम से जो नियुक्तियां हुईं हैं, उनका इतिहास किसी से छिपा नहीं है। कांग्रेस नेता राकेश कटारे ने स्वागत भाषण दिया। समारोह में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, प्रभारी मंत्री हर्ष यादव, विधायक शशांक भार्गव, पूर्व संासद प्रतापभानु शर्मा, पूर्व विधायक निशंक जैन, पानबाई, रघुवीर सिंह सूर्यवंशी, जनपद अध्यक्ष ममता कटारे आदि नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे।