25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौ मुनिराजों का दीक्षा दिवस मनाया

विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए

2 min read
Google source verification
jain samaj

jain samaj

विदिशा। जैन समाज ने नौ मुनिराजों व 58 आर्यिका माताओं का दीक्षा दिवस भक्ति भाव एवं उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान भगवान का अभिषेक, शांतिधारा एवं आचार्यश्री की संगीतमय में पूजन हुआ। प्रवक्ता अविनाश जैन ने बताया कि आज के ही दिन आचार्यश्री विद्यासागर महाराज ने अभय सागरजी महाराज सहित नौ मुनिराजों को मुक्तागिरि तीर्थ में वर्ष 1997 में दीक्षा प्रदान की थी।

उस दीक्षा में विदिशा में विराजमान मुनिश्री पुराण सागर महाराज भी थे। वहीं आज ही के दिन कुंडलपुर में 58 आर्यिका दीक्षा संपन्न हुई थी इसमें नगर की तथामति माताजी भी थी। इन सभी का दीक्षा दिवस यहां हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का भी आयोजन हुआ।

इसमें डॉक्टर शिल्पी एवं डॉक्टर आर्शी वैघ ने कार्यकर्ताओं के सहयोग से 750 बच्चों को स्वर्ण, गौघृत ,ब्राह्मी, शंखपुष्पी ,ज्योतिष्मती मिलाकर बनाई गई आयुर्वेदिक औषधि पिलाई गई। इस औषधि से बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। बच्चे निरोगी रहते हैं।

गुरुदेव ने हम पर कृपा की- मुनिश्री दीक्षा दिवस पर मुनिश्री पुराण सागर महाराज ने कहा कि आचार्यश्री विद्यासागर गुरुदेव ने हमारे ऊपर कृपा की एवं मुक्तागिरी सिद्धक्षेत्र में दीक्षा के संस्कार दिए। उन्होंने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य रहा है कि गुरुवर के इस युग में हम जन्मे। मुनिश्री ने कहा कि आज सभी धन कमाने की लालसा और वैभव पाने की ओर दौड़ लगा रहे हैं।

किसी के पास अपनी आत्मा को जानने का एवं गुरु के पास जाने का समय नहीं है।उन्होंने कहा कि जितना भी धन कमाओगे वह इसी धरा पर रहने वाला है ।कुछ भी आपके साथ जाने वाला नहीं है ।इस अवसर पर मुनिश्री प्रसाद सागर महाराज ,मुनिश्री शैल सागर महाराज एवं मुनिश्री निकलंक सागर महाराज भी मंचासीन रहे ।

कार्यक्रम में मुकेश जैन, बसंत जैन ,डॉ़ राजीव चौधरी, दीपक सेठ सहित समाजजनों ने मुनिसंघ के कर कमलों में शास्त्र समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।