23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

District Advocates Association 2019 : रामजी सोनी चुने गए जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष

जिला अभिभाषक संघ के चुनाव हुए। चुनाव की कशमकश के बीच रामजी सोनी संघ के अध्यक्ष चुने गए।

less than 1 minute read
Google source verification
news

रामजी सोनी चुने गए जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष

विदिशा। जिला अभिभाषक संघ District Advocates Association के चुनाव हुए। चुनाव की कशमकश के बीच रामजी सोनी संघ के अध्यक्ष president चुने गए। उन्हें 234 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंद्वि कामता प्रसाद यादव 186 वोट हासिल कर पाए। सुबह से चुनाव को लेकर जिला अभिभाषक संघ में मतदाताओं की खासी भीड़ रही। सुबह 10.30 बजे से 2.30 बजे तक सदस्यों ने मतदान किया।

अपने-अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रयास करते रहे
इस दौरान उम्मीदवार और उनके समर्थक पंक्ति में लगकर मतदान के लिए जाते मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रयास करते रहे। अंदर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतार लगी रही और दोपहर 12.30 बजे तक 175 मतदाता अपने मत का उपयोग कर चुके थे। मतदान का यह क्रम 2.30 बजे तक चला। इसके बाद दोपहर 3 बजे से मतगणना शुरू हुई।

यह रहे विजयी
निर्वाचन अधिकारी संतोष शर्मा, प्रवीण बसिया एवं देवेंद्र दांगी ने बताया कि चुनाव में वाचनालय सचिव के लिए पहले ही निर्विरोध चुनाव हो चुका था। इसमें नगीना खान चुनी गई थी। आज हुए चुनाव परिणाम के बाद उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप पांचाल, सचिव खिलानसिंह रघुवंशी, कोषाध्यक्ष राजेश दांगी, सहसचिव निरंजन सिंह विश्वकर्मा, वरिष्ठ कार्यकारिणी में बाबूलाल वर्मा, बलरामसिंह लोधी, दीपक श्रीवास्तव, हरपालसिंह, रमेशचंद श्रीवास्तव, विमलप्रकाश तारण एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी में राजेश लोधी, प्रदीप मोर्य, दीवानसिंह, उमाशंकर शर्मा चुने गए।