21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजादी के बाद भी आज समाज लाचार, अपमानित क्यों इस पर करना होगा विचार : सूर्यवंशी

विदिशा। अहिरवार समाज संघ के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जगदीश सूर्यवंशी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में संघ ने शनिवार को सम्राट मैरिज गार्डन में प्रांतीय अधिवेशन किया। इस दौरान डॉ. सूर्यवंशी ने केक की जगह तरबूज काटकर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी सहित अन्य अतिथियों को खिलाया। इस दौरान डॉ. सूर्यवंशी ने कहा कि देश की आजादी के बाद भी आज समाज इतना लाचार और अपमानित क्यों है। इस पर विचार करना होगा।

2 min read
Google source verification
विदिशा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद समाजजन।,विदिशा। कार्यक्रम के दौरान मंचासीन राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिक्षा मंत्री और अन्य अतिथि।

विदिशा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद समाजजन।,विदिशा। कार्यक्रम के दौरान मंचासीन राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिक्षा मंत्री और अन्य अतिथि।

उन्होंने कुरीतियों को दूर करने, संगठित होकर रहने और बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया। शनिवार को ही स्कूल शिक्षा मंत्री का जन्मदिन होने पर उन्हें भी सभी ने शुभकामनाएं दीं। चौधरी ने कहा कि समाज के विकास और उत्थान के लिए प्रदेश सरकार से किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता होगी, तो वे उनके साथ हैं। विधायक शशांक भार्गव ने इस तरह के आयोजनों से देश-प्रदेश में जगह-जगह रहने वाले समाजजनों को एक-दूसरे से मिलने का अवसर मिल जाता है। इस दौरान संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमानसिंह नरवरिया ने कहा कि यह २० वर्ष पुराना संगठन है। समाज में आज भी कई अंध विश्वास, कुरीतियां है जिन्हें मिटाना होगा। वहीं नशा मुक्ति कि दिशा में भी काम करना होगा।

राष्ट्रीय संगठक तथा टीकमगढ़ से लोस कीप्रत्याशी रहीं किरण अहिरवार ने बताया कि जब वे लोस चुनाव के लिए प्रत्याशी बनीं और लोगों के बीच गईं, तब उन्हें पता चला कि लोस प्रत्याशी के साथ ही भेदभाव होता है, तो समाज के आम लोगों के साथ क्या होता होगा। हम आज भी संघर्ष कर रहे हैं। लीगल सेल की प्रदेश प्रभारी एडवोकेट अनिता ने कहा कि पहले वे सोचती थीं कि आज छूआछूत नहीं मानते, लेकिन जब उन्होंने एक एनजीओ के साथ जुड़कर काम किया और समाज के लोगों की समस्याएं जानीं, तो पता चला कि आज भी बहुत ज्यादा समाज के लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है। इस दौरान संघ के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों के साथ ही कई प्रदेशों के प्रभारियों ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान अहिरवार समाज संघ जिलाध्यक्ष बब्लू अहिरवार, महाराजसिंह सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

ढोल-ढमाकों के साथ लाए राष्ट्रीय अध्यक्ष को
मालूम हो कि कार्यक्रम के पूर्व स्वामी विवेकानंद चौराहा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कार से आए, जहां से समाजजन उन्हें ढोल-ढमाकों के साथ पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक लेकर आए और उनका जोरदार स्वागत किया।