27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक पर आई मनपसंद खाने की लिंक, क्लिक करते ही कट गए हजारों रुपए, आप भी रहे सावधान

21 हजार 900 रुपए निकल गए।

2 min read
Google source verification
फेसबुक पर आई मनपसंद खाने की लिंक, क्लिक करते ही कट गए हजारों रुपए, आप भी रहे सावधान

फेसबुक पर आई मनपसंद खाने की लिंक, क्लिक करते ही कट गए हजारों रुपए, आप भी रहे सावधान

विदिशा। प्राइवेट कंपनी में भोपाल में जॉब करने वाले विदिशा के एक युवक ने कोरोना काल के चलते ऑनलाइन भोजन बुक कराया और उसमें रिक्वायरमेंट के चलते जैसे ही बैंक डिटेल और एटीएम कार्ड नम्बर डाला, तो खाते से 21 हजार 900 रुपए निकल गए। युवक के पास जब मोबाइल पर एक-एक कर सात मैसेज आए, तब उसे खाते से रूपए निकलने की जानकारी लगी। जिसके चलते उसने विदिशा स्थित एसबीआई बैंक को सूचित कर तुरंत अपना एटीएम ब्लॉक करवाया और बैंक जाकर मैंनेजर से शिकायत करने के साथ ही कोतवाली में आवेदन देकर मामले की शिकायत की।

बैंक खाते से 999 रुपए निकल गए
किलेंअदर बक्सरिया निवासी संजीव पांडे ने बताया कि वह भोपाल में एक निजी कंपनी में जॉब करते हैं और उनके यहां टिपिन आता था। लेकिन पांच दिन पूर्व किसी कारण से टिपिन नहीं आ पाने के कारण उन्होंने फेसबुक पर ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली एक नामी कंपनी का एड देखा, तो उस पर क्लिक कर भोजन के लिए आर्डर किया। जिसमें एक फार्म ओपन हुआ और ऑनलाइन भुगतान के लिए उसमें बैंक डिटेल के साथ ही एटीएम कार्ड का नम्बर पूछा था, जो फिल कर दिया। इसके तुरंत बाद ही बैंक खाते से 999 रुपए निकल गए।

अपना एटीएम ब्लॉक करवाया

संजीव पांडे ने बताया उनके पास मैसेज आया, लेकिन वह व्यस्तत के चलते देख नहीं पाए। इसके बाद दूसरे दिन फिर सुबह 500 फिर 700 रूपए निकलने के करीब आठ मैसेज उनके मोबाइल कुछ-कुछ मिनट के अंतर आए, तो वह यह देखकर आश्चर्यचकित हो गए और वे समझ गए कि उनके साथ ऑनलाइन ठगी हो रही है। जिसके चलते उन्होंने तुरंत बैंक में मोबाइल से ही संपर्क कर अपना एटीएम ब्लॉक करवाया।

मामले की शिकायत की
इसके बाद संजीव पांडे विदिशा आए और यहां बैंक से संपर्क कर डिटेल निलवाने के साथ ही पूरा मामला बताया साथ ही कोतवाली में आवेदन देकर मामले की शिकायत की। पांडे ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन खाना बुक करवाना इतना महंगा पडा कि न तो भोजन मिला और खाते से 21 हजार 900 रुपए निकल गए।