
विदिशा. मध्यप्रदेश में विकास के तमाम दावों की पोल खोलने वाली एक और तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर दिया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि यहां मरने के बाद भी किसी को सुकून नहीं मिलता। हालांकि यह पहला जिला नहीं है, जहां ऐसी समस्या है, कई जिलों में आज ही यही हालात हैं। इस बार मामला विदिशा जिले का है यहां ग्यारसपुर के औलिंजा गांव में बारिश के बीच तमाम मुश्किल हालातों में हुए एक अंतिम संस्कार का मानवीयता को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आा
देखें वीडियो-
मानवीयता को झकझोरने वाली तस्वीर
जो तस्वीर सामने आई है वो विदिशा जिले के ग्यारसपुर के औंजिया गांव के विकास की हकीकत ही नहीं बल्कि मानवीयता को झकझोरने वाली तस्वीर है। औलिंजा ग्राम के मुक्तिधाम में टीनशेड न होने से भारी बारिश के बीच चिता जलाना मुश्किल हो गया। कुशवाह समाज में हुई एक मौत के बाद जब अंतिम संस्कार के लिए शव को ले जाया गया तो बारिश तेज बारिश होने लगी। ऐसे में चिता जलाना मुश्किल हो गया। चिता जलाने के लिए 50 लीटर केरोसिन भी कम पड़ गया। लोग त्रिपाल और पॉलीथिन लेकर आड़ करने लाए लेकिन वो भी जल गए। फिर टीन की चादरें गांव से लाकर आड़ की गई और भारी मुश्किलों के बीच तब कहीं अंतिम संस्कार किसी तरह पूरा किया गया।
ग्रामीण बोले- 'मौत के बाद भी झेलते हैं भ्रष्टाचार की मार'
ऐसा नहीं है कि इस गांव में श्मशान घाट में टीनशेड नहीं था। टीनशेड बनवाया गया था पर वक्त के साथ वो टूट फूट गया, सरकार की तरफ से फिर से टीन शेड लगाने के लिए राशि भी आई पर गांव वालों का आरोप है कि टीन शेड के लिए आया पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। पूर्व सरपंच बबलू कुशवाह ने बताया कि टीनशेड के लिए पैसा आया था, लेकिन वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, नतीजा यह है कि हम अंतिम संस्कार के लिए भी परेशान हो रहे हैं और मरने के बाद भी यहां भ्रष्टाचार की मार झेलनी पड़ रही है।
देखें वीडियो-
Published on:
11 Aug 2021 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
