
विदिशा में तैयार हो रही जीएसटी की पाठशाला
विदिशा। जीएसटी को लेकर व्यापारियों की उलझनों को सुलझाने एवं इसके जरिए युवाओं को रोजगार देने के लिए विदिशा चैंबर आफ कॉमर्स, जिला प्रशासन व नगरपालिका के संयुक्त प्रयास से अभिनव पहल की तैयारी है। इसके लिए जीएसटी की पाठशाला तैयार कराई जा रही है। इसमें व्यापारियों व युवाओं को जीएसटी एवं अन्य टैक्स संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मालूम हो कि जीएसटी लागू हुए करीब एक वर्ष हो गए लेकिन अभी भी व्यापारी इसे ठीक से समझ नहीं पा रहे। चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का कहना है कि पुराने व्यापारियों, पुराने मुनीम यहां तक कि अभिभाषकों के सामने भी जीएसटी के तहत कार्य करने में असमंजस की स्थितियां है। जीएसटी, ई-वे-बिल आदि की कार्यप्रणाली को व्यापारी ठीक से समझ सकें और अपना व्यापार सुचारू रूप से चला पाएं इसी बात को ध्यान में रखकर यह पाठशाला शुरू कराई जा रही है।
रेडक्रॉस भवन में चल रही तैयारी
इस पाठशाला के लिए बीटीआई परिसर स्थित रेडक्रॉस भवन का चयन किया गया है और इसकी समुचित मरम्मत कराकर सभी आवश्यक सुविधाओं को जुटाया जा रहा है। फर्नीचर लगाया जा चुका। बिजली का कार्य हो चुका चैंबर ऑफ कामर्स की ओर से 10 कंप्यूटर इसमें लगाए जा रहे। इस पाठशाला मेें अब ऐसी लगाने की तैयारी है। वहीं भवन के बाहर की ओर रंग-रोगन कर इसे नया रूप दिया जा रहा है। नपा के सहयोग से भी इसमें अन्य जरूरी सुविधाएं जुटाई जाएंगी।
तीन माह का होगा प्रशिक्षण
विदिशा चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष रवि तलरेजा ने बताया कि इस पाठशाला में जीएसटी व व्यापार संबंधी अन्य करों के प्रशिक्षण के लिए तीन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। व्यापारी, उनके परिवार के युवा व अन्य लोग भी यह प्रशिक्षण ले सकेंगे। टेली साफ्टवेयर कंपनी के अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक बेच में इसमें 20 लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। एक टे्रनर्स भी अलग से पाठशाला में रहेगा। तीन माह के प्रशिक्षण के बाद साफ्टवेयर कंपनी के अधिकारी ऑन लाइन परीक्षा लेंगे और इसमें उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को सर्टिफिकेट मिलेगा। इन प्रशिक्षित लोगों भोपाल संभाग में जहां भी आवश्यकता होगी वहां उन्हें इस प्रशिक्षण के आधार पर रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रदेश में पहली पाठशाला
चैंबर ऑफ कामर्स के जिलाध्यक्ष तलरेजा ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से जीएसटी की प्रदेश में यह पहली पाठशाला है। इसमें चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी हृदेश सोनी, नीलेश अग्रवाल, मनीष अरोरा, कमलेश गर्ग, मनीष लश्करी, विकास जैन, विश्वनाथ अग्रवाल, करतारसिंह धाकड़ आदि सभी पाठशाला को तैयार करने में लगे हैं। पाठशाला का संचालन स्थायी रूप से हो इसके लिए प्रशिक्षार्णियों से फीस के रूप में सामान्य राशि भी ली जाएगी।
नई रोशनी एक पहल के बाद शहर में जीएसटी की पाठशाला दूसरा एक अच्छा प्रयास है। इससे बेरोजगार युवा-युवतियों को रोजगार के अवसर खुलेंगे। व्यापारियों की परेशानियां भी दूर होंगी। इस कार्य में नपा हर संभव सहयोग करेगी।
-मुकेश टंडन, अध्यक्ष नगरपालिका
Published on:
28 Jun 2018 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
