
ढोलखेड़ी-धतूरिया रिंग रोड के लिए तोड़े पक्के मकान, दिया मुआवजा
विदिशा. स्टेट हाइवे ढोलखेड़ी से नेशनल हाइवे धतूरिया तक रिंग रोड बनाने के लिए प्रशासन ने बुधवार को ढोलखेड़ी तिराहे के पक्के मकान और पेट्रोल पंप की करीब डेढ़ सौ फीट लंबी पक्की बाउड्री ढहा दी। इस रोड के लिए करीब 90 लोगों की जमीन अधिग्रहीत कर उन्हें 10 करोड़़ 45 लाख रुपए की राशि मुआवजे के रूप में दी गई है। इस रोड पर बीच में लोनिवि के सेतु संभाग द्वारा पुल भी बनाया जा रहा है, हालांकि सडक़ का निर्माण मात्र 150 मीटर ही शेष है, वह भी जल्दी पूरा कराया जा रहा है। बुधवार को तिराहे के 6 मकानों को तोड़ा गया, इन सबको 10-10 लाख रुपए मुआवजा दिया गया है।
फैक्ट फाइल...
प्रस्तावित प्रोजेक्ट- धतूरिया से सौराई, आमाछारचक्क, चक्क जीवाजीपुर, ढोलखेड़ी तक रिंग रोड
लंबाई- 9.79 किमी
चौड़ाई- 7 मीटर
सोल्डर सहित चौड़ाई 12 मीटर
लागत- 2825.56 लाख रुपए
जमीन अधिग्रहण- 22.70 हेक्टेयर
भू अर्जन राशि- 10 करोड़ 45 लाख
दो जेसीबी पहुंचीं और शुरू हुई तोडफ़ोड़
बुधवार की सुबह करीब 11 बजे दो जेसीबी लेकर तहसीलदार सरोज अग्निवंशी, टीआइ कोतवाली आशुतोष प्रताप सिंह, लोनिवि के इंजीनियर अवनेश जैन सहित नगरपालिका की टीम ढोलखेड़ी तिराहे पहुंची और उन सभी पक्के मकानों को तोडऩा शुरू कर दिया गया, जिन्हें पूर्व में नोटिस देकर मकान खाली करने को कहा जा चुका था। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी साथ रहा।
पेट्रोल पंप की डेढ़ सौ फीट बाउंड्री तोड़ी
्रअतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के बीच ढोलखेड़ी तिराहे पर स्थित ब्रजेश शर्मा के पेट्रोल पंप की करीब 150 फीट लंबाई और करीब 6 फीट ऊंचाई वाली बाउंड़ी को पंप मालिक शर्मा की मौजूदगी में तोड़ा गयाा। शर्मा ने बताया कि उन्होंने 4-5 साल पहले ही इस बाउंड्री को फिर से बनवाया था। लेकिन प्रशासन का आदेश था, इसलिए तोड़ दी गई।
अस्थाई पुलिस चौकी बनी रहेगी
ढोलखेड़ी तिराहे पर जिस मकान को प्रशासन ने ढहाया है, उसके ही नीचे के एक हिस्से में पुलिस चौकी संचालित है। लेकिन इसे फिलहाल नहीं ढहाया गया है। पूरा घर ढहाने के बाद इस हिस्से को छोड़ दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जब सारा अतिक्रमण हटाया जाएगा तो चौकी को भी हटा लिया जाएगा, फिलहाल कोई वैकल्पिक जगह भी चौकी के लिए देखी जा रही है।
इन्हें होगी खास सुविधा
इस रिंग रोड के बनने के बाद ढोलखेड़ी, दयानंदपुर, बिलौरी, इमलिया आदि अनेक ग्रामों के किसानों को भी अनाज मंडी जाने या सागर रोड पर पहुंंचने के लिए शहर के बीच में से होकर नहीं जाना पड़ेगा ओर वे इसी रिंग रोड का इस्तेमाल कर सीधे धतूरिया के पास ओलंपस स्कूल के सामने से होते हुए अनाज मंडी पहुंच सकेंगे।
वर्जन...
रिंग रोड निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है। आज छह मकानों को तोड़ा गया है, पहले नोटिस दिए जा चुके थे। कहीं कोई विवाद की स्थिति नहीं है। लोनिवि यह रिंग रोड बना रहा है।
-सरोज अग्निवंशी, तहसीलदार विदिशा
Published on:
17 Nov 2021 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
