29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां जमकर हो रहा अवैध उत्खनन, विरोध करने पर मिलती है ऐसी धमकी, जिसे सुनकर आप रह जाएंगे हैरान…

मंडीबामोरा-कुरवाई क्षेत्र में खनन जारी, प्रशासन की चुप्पी से हो सकता है विवाद

2 min read
Google source verification
Illegal excavation, excavation, village, village news, vidisha news, vidisha patrika news, mp patrika news, vidisha local news, vidisha local news in hindi

विदिशा। जिले मंडीबामोरा कस्बा में हो रहे अवैध उत्खनन पर ग्राम पंचायत सिरावली ने एतराज जताया है। यहां की महिला सरपंच ने विधायक, एसडीएम, तहसीलदार और टीआई को ज्ञापन देकर अवैध उत्खनन रोकने मांग की है। अवैध उत्खनन करने वालों ने ग्रामीणों को धमकी दी है, जिससे वह सहमे हुए हैं।

ज्ञापन में सरपंच अभिलाषा राय ने कहा है कि ग्राम पंचायत में शासन ने एक रेत खदान स्वीकृत की है। जो वैध रूप से संचालित है, लेकिन इसके बावजूद पंचायत क्षेत्र में कतिपय लोग दबंगई दिखाकर जोनाखेड़ी में अवैध रूप से पनडुब्बी और पोकलेन मशीन की मदद से रेत उत्खनन कर बेतवा नदी का सीना छलनी करने में लगे हुए हैं। मना करने पर दबंगई से अभद्रता करते हंै। अवैध उत्खनन के चलते वैध और अवैध उत्खननकर्ताओं सहित अन्य लोगों में गंभीर विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। सख्त कार्रवाई कर अवैध उत्खनन रोका जाए।

यहां गोलियां चलाने की देते हैं धमकी

इधर, कुरवाई में ब्लाक मुख्यालय से करीब 16 किमी दूर ग्राम करमेड़ी के समीप नरेन नदी में दिन रात अवैध उत्खनन हो रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक हद तो इस बात की है कि नदी के साथ निजी जमीन पर भी खनन शुरू कर दिया गया है। जिस पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। ग्रामीणों की मानें तो अवैध खनन करने वालों ने धमकाया है कि हमारे आड़े आने वालों पर हम गोलियां चला देंगे। जिससे ग्रामीण सहमे हुए हैं। किसान मुजाहिद उद्दीन ने एसडीएम और पुलिस थाने में आवेदन दिया है। उनके मुताबिक उनकी दो बीघा जमीन खोद दी गई है। दिन रात डंपर और ट्रेक्टर ट्राली चल रहे हैं। गांव की शांति भंग न हो, इसलिए कार्रवाई की जाए। उनके वाहन जप्त किए जाएं।

पीडित ग्रामीणों ने प्रशासन से उक्त मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे उनकी जमीन पर हो रहे अवैध उत्खनन रूक सके और उन्हें मिल रही धमकियों से राहत मिल सके।

Story Loader