30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैलाश सत्यार्थी बोले-जीवन जीने के प्रेरणा देती है आशा

नोबेलमैन सेवा, छात्रवृत्ति वितरण और सम्मान समारोहों में हुए शामिल

2 min read
Google source verification
कैलाश सत्यार्थी बोले-जीवन जीने के प्रेरणा देती है आशा

कैलाश सत्यार्थी बोले-जीवन जीने के प्रेरणा देती है आशा

विदिशा. नोबेल मैन कैलाश सत्यार्थी शनिवार को विदिशा में आयोजित सेवा, छात्रवृत्ति वितरण और सम्मान समारोहों में शामिल हुए। उन्होंने पूरी आत्मीयता से शहर के लोगों से मेल मुलाकात की और मंच से सबको सीख भी दी। वे कच्छी धर्मशाला में जरूरतमंदों की भोजनशाला पहुंचे और अपने हाथों भोजन परोसा, लायंस क्लब के मधुमेह और नेत्र परीक्षण शिविर में शामिल हुए, उत्कृष्ट विद्यालय में श्रेय देवलिया और गंर्धव जैन स्मृति छात्रवृत्तियों का वितरण किया और भंडारी पैलेस में आयोजित समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया।लायंस क्लब विदिशा के 13 क्लबों द्वारा लायंस इंटरनेशनल के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रतन शी शाह की स्मृति में सदगुरू सेवा ट्रस्ट आनंदपुर के सहयोग से नेत्र और डायबिटीज परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नोबेल पुरुस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि जीवन में सबसे बड़ी चीज यदि किसी व्यक्ति के पास है तो वो है उसकी आशा, क्योंकि आशा जीवन जीने के प्रेरणा देती है। शिविर में जो मरीज आए हैं वो इस आशा से आए हैं कि उन्हें यहां अच्छा इलाज मिलेगा।लायंस क्लब के सदस्यों को भगवान ने शिविर में आए मरीजों की सेवा करने और उनका उपचार करने के लिए चुना है।लेकिन हमें इसका अहंकार नहीं करना है। उन्होंने नेत्रदान महादान के संकल्प को बढ़ावा देने के लिए सेल्फी पाइंट पर फोटो भी खिंचवाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतुल शाह ने अपने पिता रतन शी शाह का जिक्र करते हुए कहा कि 1969 में विदिशा में रतनशी शाह ने लायंस क्लब की स्थापना की थी, लेकिन अब यह सेवा का वट वृक्ष बन चुका है। इस मौके पर लायंस क्लबों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सत्यार्थी का स्वागत कर उन्हें अभिनंदन पत्र भेंट किया। शिविर में 525 लोगों की डायबिटीज और आंखों की जांच की गई। इनमें से 154 मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए आनंदपुर अस्पताल भेजा जाएगा। समारोह में प्रवीण वशिष्ठ, रवि उपाध्याय, डॉ एमके जैन, सीएल गोयल, जीएस चौहान, मुदित बंसल, राजकुमार सर्राफ, सुचिता सोनी, केएल चढ़ार, अजय साहू, मनोज साहू, अनुभा जैन, शशि अग्रवाल, रितू देवलिया, अंबरीश अस्थाना, डॉ स्वप्निल जैन, डॉ रवि साहू, मोना सिंघई, राज बहादुर गौतम, प्रतिभा सिंह, नीता चतुर्वेदी, श्रद्धा चौधरी,सपना जैन, रेणु मालपानी, सौरभ सिंघई, सत्येंद्र सोनी, गजेंद्र सिंह, आरती गर्ग, अलका साहू, आशीष सक्सेना, शालिनी भार्गव, आरती शर्मा, संध्या सिलाकारी, राजेश जैन, रामबाबू गर्ग, अशोक कोठारी, श्याम बिहारी भार्गव उपस्थित रहे।

----------

उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

भंडारी पैलेस में आयोजित विदिशा सम्मान समारोह में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने विभिन्न क्षेत्राें में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। इस मौके पर एसएटीआई में प्रोफेसर कनक सक्सेना सहित अनेक लोगों का सम्मान सत्यार्थी ने अभिनंदन पत्र, शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंटकर किया। इस मौके पर आयोजक मंडल के अनिल पुरोहित सहित समिति के लोग मौजूद रहे।

-----------

सत्यार्थी के हाथों नौ विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप

विदिशा उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह में नोबेल मैन सत्यार्थी ने श्रेय देवलिया, गंधर्व जैन छात्रवृत्ति समिति के कार्यक्रम में नौ मेधावी और जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप का वितरण किया। ये छात्र वृत्तियां रोहिणी लोधी, वंदना साहू, नेहा प्रजापति, रानू कुशवाह, मुस्कान मालवीय, मृुस्कार साहू, आस्का विश्वकर्मा, संजना कुर्मी व सिमरन कर्ण को गोविंद देवलिया, सुनील जैन, राजेश जैन, अतुल शाह, मनोज कटारे, प्रकाश जोशी, चारू सक्सेना, नारायण सिंह कुशवाह, विनोद काले और आकाश जैन की ओर से दी गईं।

--

अपने स्कूल में आकर भावुक हुए सत्यार्थी

कैलाश सत्यार्थी उत्कृष्ट विद्यालय के ही छात्र रहे हैं, जब वे छात्रवृत्ति वितरण के दौरान इस स्कूल पहुंचे तो भावुक हो गए। उन्होंने कार्यक्रम के बाद उन कक्षों को भी विशेष रूप से देखा जिनमें वे पढ़ते थे। उन्होंने बच्चों से चर्चा भी की।