27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलकत्ता के साढ़े तीन क्विंटल फूलों से सजकर असम के इत्र से महकेंगे खाटू श्याम

मंदिर की पहली वर्षंगांठ पर चांदी की पालकी में नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा श्याम

less than 1 minute read
Google source verification
 खाटू के श्याम मंदिर की पहली वर्षगांठ

विदिशा. खाटू के श्याम मंदिर में वर्षगांठ उत्सव की पूर्व संध्या पर खूब भजन हुए।

विदिशा. खाटू के श्याम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर चार दिनी उत्सव 12 दिसम्बरा से शुरू हो रहा है। इसके लिए खाटू धाम आकर्षक विद्युत झालरों और फूलों से सजाया गया है। उत्सव की पूर्व संध्या पर ही बड़ी संख्या में महिलाओं ने मंदिर में खूब भजन-कीर्तन कर समां बांध दिया। उधर शहर के मुख्य बाजार में श्याम बाबा के नाम के सैंकड़ों निशान सजा दिए गए हैं। चार दिनी वर्षगांठ उत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी है। श्याम बाबा के भव्य श्रंगार के लिए कलकत्ता से ढाई क्विंटल फूल और असम का मशहूर इत्र मंगाया गया है।


श्याम मित्र मंडल के घनश्याम बंसल बताते हैं कि चार दिनी उत्सव में पहले दिन 12 और 13 दिसबर को देव प्रतिमाओं का अभिषेक सुबह 10 बजे से होगा। 13 को ही दोपहर 1 बजे से श्याम भक्तों के हाथों में श्याम नाम की मेंहदी लगाई जाएगी। जबकि 14 दिसम्बर को श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा और निशान यात्रा निकाली जाएगी। इसमें श्याम बाबा को चांदी की पालकी में विराजित कर नगर भ्रमण कराया जाएगा।

इस दिन कलकत्ता से आए 1 क्विंटल फूलों से बाबा का श्रंगार होगा। यह यात्रा डंडापुरा के चिंतामणि गणेश मंदिर से दोपहर 1 बजे निकलेगी और मुख्य मार्गों से होते हुए खाटू धाम पहुंचेगी। 15 दिसम्बर को खाटू श्याम का ढाई क्विंटल फूलों से भव्य श्रंगार होगा। सुबह छप्पन भोग और सवामनि भोग लगाया जाएगा। इसके साथ ही दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक विशाल भंडारा और प्रसादी वितरण होगा, जिसमें हजारों लोगों के प्रसादी की व्यवस्था गई है। इसी शाम 7.30 बजे से श्याम भजन संध्या का आयोजन होगा, जो पूरी रात चलेगा। आयोजन में प्रदेश भर के श्याम भक्त शामिल होंगे।