19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सारे काम छोड़कर लाइन में लगी लाड़ली बहना, 5 मार्च से पहले निपटा रही ये जरूरी काम

5 मार्च से लाड़ली बहना योजना के फार्म जमा होने शुरू हो जाएंगे, इससे पहले महिलाएं जरूरी दस्तावेज जुटाने में लग गई हैं, इस कारण प्रदेश के अधिकतर लोक सेवा केंद्रों पर लाड़ली बहनाओं की लंबी-लंबी लाइनें लग गई है.

2 min read
Google source verification
ladli.jpg

विदिशा. 5 मार्च से लाड़ली बहना योजना के फार्म जमा होने शुरू हो जाएंगे, इससे पहले महिलाएं जरूरी दस्तावेज जुटाने में लग गई हैं, इस कारण प्रदेश के अधिकतर लोक सेवा केंद्रों पर लाड़ली बहनाओं की लंबी-लंबी लाइनें लग गई है, घंटों से परेशान होती महिलाओं से जब पत्रिका ने चर्चा की तो सामने आया कि वे अपने बच्चों को घर पर छोडक़र आई है, चूंकि यहां भी दस्तावेज हासिल करने के लिए लंबी लाइन लगी है, इस कारण नंबर आने तक घंटों भूखे-प्यासे खड़े रहना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद प्रदेश के साथ ही जिले में भी लाड़ली बहना योजना शुरू हो रही है। इसके फार्म भरने की तैयारी है। फार्म भरने के बाद पात्र महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह की राशि सरकार देगी। इसके लिए मशक्कत शुरू हो गई है। जरूरी दस्तावेज के रूप में मूल निवासी और आय प्रमाणपत्र लगेंगे। लेकिन इन प्रमाणपत्रों को बनवाने के लिए लोक सेवा केंद्रों पर महिलाओं को घंटो इंतजार करना पड़ रहा है।


गुरुवार को लोक सेवा केंद्र पर सर्वर के धोखा देने के कारण सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक कई महिलाएं और उनके परिजन लाइन में तो लगे रहे, लेकिन आवेदन जमा कराने कमरे तक नहीं पहुंच पाए। हालात यह है कि अब तक लोक सेवा केंद्र में बमुश्किल सौ आवेदन आते थे, वे अब दो हजार तक आ रहे हैं। लेकिन सर्वर की समस्या के कारण प्रमाणपत्र समय से नहीं बन पा रहे। रामद्वारा स्थित लोक सेवा केंद्र खुलने का समय सुबह 9.30 बजे का है, लेकिन पहले नंबर आ जाए इस गरज से कई महिलाएं और परिजन सुबह 8 बजे से आने लगे। यहां बाहर बरामदे में महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहीं थीं। लेकिन नंबर ही नहीं आ पा रहा था। अंदर कक्ष में सिर्फ तीन-चार महिलाएं मौजूद थीं। कुछ पुरुष भी अंदर आ गए थे। लेकिन काम बहुत धीमी गति से चल रहा था। लोक सेवा केंद्र के ऑपरेटर्स का कहना था कि सर्वर की समस्या के कारण काम हो ही नहीं पा रहा। सुबह से दोपहर 1 बजे तक मात्र चार महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो पाया है।


लोक सेवा केंद्र के कर्मचारियों का कहना है कि अब लाड़ली बहना योजना के लिए बहुत दबाव बढ़ गया है। पहले रोजाना करीब सौ आवेदन ही आते थे, लेकिन अब तो करीब दो हजार आवेदन रोज आ रहे हैं। लेकिन सर्वर की समस्या के कारण काम नहीं हो पा रहा है।


सुबह 8 बजे से आए....
सब काम छोडक़र सुबह आठ बजे से प्रमाण पत्र बनवाने के लिए यहां आकर बैठे हैं। लेकिन अभी तो अंदर कमरे में जाने का नंबर भी नहीं आया।
सावित्री सिलावट, शिवनगर


घंटों का इंतजार..
सुबह सबसे पहले आ गए थे। लेकिन आठ बजे से अब एक बजे तक हमारा नंबर नहीं आया है। लेकिन प्रमाणपत्र जरूरी है, जब तक नहीं बनेगा तब तक रुकना पड़ेगा।
जयंती अहिरवार, लोहांगी मोहल्ला