
नदी में नहाने गए थे चार युवक, एक लापता
विदिशा/गंजबासौदा. उदयपुर के चार युवक लगभग एक किलोमीटर दूर बनी हुई नदी केवटन नदी के पुराने पुल पर नहाने गए हुए थे। लेकिन नहाते-नहाते तीन तो बाहर आ गए लेकिन एक युवक २० वर्षीय सोनू रैकवार पानी में बह गया। क्योंकि बरसात का मौसम है और नदी में बहाव अधिक है। जिसके चलते वह संभल नहीं पाया और नदी में कहीं डूब गया। नदी से निकले तीनों ने ग्रामीणों व परिजनों को सूचना दी। उन्होंने भी आकर देखा तो वह दिखाई नहीं दिया तब प्रशासन को सूचना दी गई।
देहात थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक ग्रामीण और परिजन हंगामा करने लगे थे उनका आरोप था कि प्रशासन मदद नहीं कर रहा है। हंगामा बढ़ते देख एसडीओपी और एसडीएम को इसकी सूचना दी गई। एसडीएम ने नायब तहसीलदार दिलीप जडिय़ा को भेजा और देहात थाना और सिटी थाने का संपूर्ण बल उदयपुर नदी पर भेजा गया। टीआई बृजेश भार्गव और टीआई योगेन्द्र दांगी अपने बल के साथ नागरिकों को समझाने में लगे थे लेकिन नागरिक नहीं मान रहे थे। इसके बाद एसडीएम प्रकाश नायक, एसडीओपी देवेन्द्र यादव भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया।
आ रही थी परेशानी
गोताखोर नदी में कूंदकर युवक को ढूंढने का प्रयास तो कर रहे थे लेकिन बहाव अधिक होने के चलते उनके प्रयास विफल हो रहे थे और प्रशासन भी गोताखोरों की जान जोखिम में नहीं डालना चाहता था। इसलिए ढूंढने में काफी मशक्कत की।
नहीं पहुंचा प्रशासन तो लगाया जाम
घटना की जानकारी लगने के बाद जब दो घंटे तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे तो गुस्साए परिजनों ने चक्काजाम कर दिया और यह चक्काजाम लगभग तीन घंटे तक रहा। ग्रामीणों का आरोप था कि डेम के गेट नहीं खोलने से यह हादसा हुआ है। गेट खुले होते तो पानी नहीं रहता। वहीं जेसीबी की मदद से दोनों तरफ पानी को निकाला इसके बाद बहाव कम हुआ। युवक अभी भी नहीं मिला।
Published on:
27 Aug 2018 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
