विदिशा@अनिल सोनी की रिपोर्ट…
ग्राम सुआखेड़ी में युवाराज के बगीचे में बीती रात रुपए-पैसों से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पुलिस ने आठ आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 हजार 200 रुपए जब्त किए।
मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइंस थाना के एसआई डीएस तोमर अपने दल के साथ रविवार की रात को युवराज के बगीचे में पहुंचे और दबिश देकर जुआ खेलते हुए राजेंद्र साहू, अरविंद सेन, नवीन राय, ताहिर खां, महेश कुमार, सत्तार खां, संतोष सेनी और मोनू पंजाबी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ताश के पत्ते और नकदी जब्त की। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।