
बलराम जयंती पर समाज को एक करने और कुरीतियां खत्म करने का मंत्र
विदिशा. भगवान बलराम का जन्मोत्सव किरार धाकड़ समाज ने धरणीधर जयंती के रूप में गरिमा और भक्तिभाव से मनाया। किरी मोहल्ले में स्थित किरार धाकड़ समाज धर्मशाला में सुबह से ही समाज के लोग एकत्रित होने लगे थे। समाज के वरिष्ठों के मार्गदर्शन में भगवान बलराम का पूजन हुआ और फिर महाआरती उतारी गई। पूजन-आरती के बाद वरिष्ठजनों ने भगवान बलराम की जानकारी और उनके बनाए नियमों का उल्लेख किया। इस बार भी कोविड गाइडलाइन का तकाजा होने के कारण बलराम जयंती पर समाज द्वारा निकाला जाने वाला चल समारोह स्थगित कर दिया गया था और धर्मशाला में सिर्फ सामूहिक पूजा ही रखी गई थी। पूजा कार्यक्रम में वरिष्ठजनों सहित युवाओं ने भी उत्साह से हिस्सा लिया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों ने अपने संबोधन में समाज की एकता और संगठित तथा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का मंत्र भी दिया। भविष्य में धरणीधर जयंती को कैसे मनाएं के बारे में भी विचार व्यक्त किए गए। समापन अवसर पर प्रसादी वितरण हुआ। इस मौके पर समाज के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह धाकड, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रभूषण किरार, युवा मंडल अध्यक्ष नीरज किरार, महेंद्र किरार, रामेश्वर किरार, हेमंत पटेल, राजेश धाकड, जीवन सिंह किरार, हुकुम सिंह किरार, वीरेंद्र, महेश धाकड, जसपाल किरार, उपेंद्र धाकड़, भूपेंद्र किरार, निलेश धाकड़, जितेंद्र किरार, अंशुल धाकड़ आदि बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
Published on:
28 Aug 2021 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
