
Jodhpur: बीएड स्पेशल एजुकेशन प्रथम सेमेस्टर परीक्षा 20 से
विदिशा. यदि आप शादीशुदा हैं और बीएड कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपके पास मैरिज सर्टीफिकेट होना आवश्यक है। बगैर इसके आप आवेदन नहीं कर पाओगे। इस नए नियम के चलते उन आवेदकों को खासी परेशानी हो रही है, जिनके पास मैरिज सर्टीफिकेट नहीं हैं।
जिले के सभी बीएड कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन सिर्फ २३ जून तक होगा। अंतिम दिन नजदीक आते ही एमपी ऑनलाइन सेंटर में पंजीयन कराने और सत्यापन के लिए शासकीय गल्र्स कॉलेज में आवेदकों की भीड़ उमड़ रही है। गुरुवार को शासकीय गल्र्स कॉलेज में दस्तावेजों के सत्यापन के लिए सुबह साढ़े दस बजे से ही विद्यार्थी पहुंचने लगे थे। वहीं एमपी ऑनलाइन पर भी पंजीयन कराने के लिए आवेदकों की सुबह से लेकर शाम तक भीड़ रही।
सर्टीफिकेट बनवाने हो रहे परेशान
कोर्ट मैरिज करने वाले आवेदकों के पास तो मैरिज सर्टीफिकेट हैं। लेकिन अरेंज मैरिज करने वाले अधिकांश आवेदकों के नगरपालिका या नगर परिषद का मैरिज सर्टीफिकेट नहीं होने के कारण वे आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं सर्टीफिकेट बनवाने में भी कई पेंचिदगियां नपा में दिखाई जा रहीं हैं। सर्टीफिकेट बनाने वाले अधिकारी इसके लिए इतने नियम-कायदे बता रहे हैं कि सर्टीफिकेट बनवाना मुश्किल हो रहा है। वहीं पंजीयन, सत्यापन के लिए फिलहाल नोटरी से बनवाए गए एफीडेफिट से काम चल जाएगा। लेकिन कॉलेज में प्रवेश के समय मैरिज सर्टीफिकेट होना अनिवार्य है।
२३ तक पंजीयन
बीएड कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन २३ जून तक होगा। वहीं पंजीकृत आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन २५ जून तक किया जाएगा। इसके बाद २५ से २६ जून तक फिटनेस, प्रोफिसिएंसी टेस्ट निर्धारित हेल्प सेंटर पर लिया जाएगा। वहीं २८ जून को समेकिट मेरिट सूची का प्रकाशन होगा। जबकि सात जुलाई को मेरिट एवं वरीयता के अनुसार प्रथम चरण की सीटों का आवंटन होगा। वहीं पांच जुलाई से 10 जुलाई तक आवंटित कॉलेज में प्रवेश के लिए हेल्प सेंटर पर शुल्क का भुगतान किया जाएगा।
द्वितीय चरण 12 जुलाई से
बीएडी कॉलेज में प्रथम चरण की प्रवेश प्रकिया के बाद रिक्त रह गई सीटों पर प्रवेश के लिए द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया १२ जुलाई से 17 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत जो पूर्व में पंजीयन नहीं करवा पाए वे आवेदन पंजीयन भी करवा सकेंगे। वहीं 12 से 18 जुलाई तक दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य चलेगा।
Published on:
22 Jun 2018 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
