
पेट्रोल भरवाने के बहाने आए बदमाश, पंपकर्मी से मारपीट कर लूट लिया गल्ला, पुलिस ने दबोचा
विदिशा. मध्य प्रदेश के विदिशा में पेट्रोल पंपकर्मी को लूट कर फरार हुए तीन बदमाशों के पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए तीन दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। वारदात कुरवाई के भौंरासा के पास स्थित पेट्रोल पंप पर घटी है। यहां बाइक पर सवार होर आए चार बदमाश पेट्रोल डलवाने के बहाने पंपकर्मी के पास आए। यहां उन्होंने पंपकर्मी के पास रखा गल्ला लूटा और फरार हो गए।
मातृछाया पेट्रोल पंप पर काम करने वाले रामेश्वर लोधी पेट्रोल भरने का काम करता है। गुरुवार को चार अज्ञात बदमाश पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे। दो पंप के बाहर ही उतर गए, जबकि दो पेट्रोल डलवाने पहुंचे। उन्होंने पंपकर्मी को 50 रुपए का पेट्रोल भरने को कहा। पेट्रोल डालने के बाद जब पंपकर्मी रामेश्वर ने भरे गए पेट्रोल के रुपए मांगे तो बदमाशों ने बहस करते हुए मारपीट पंपकर्मी के साथ मारपीट शुरु कर दी। पिटाई करने के बाद बदमाश रामेश्वर के हाथ में रखे 1220 रुपए लेकर फरार हो गए।
3 आरोपी गिरफ्तार चोथा अब भी फरार
रामेश्वर ने बताया कि, चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे और उसी पर सवार होकर लूट के बाद फरार हुए थे। पंपकर्मी से मारपीट और लूट का वीडियो पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। हालांकि, इन्हीं फिटेज के आधार पर मिले हुलिए के आधार पर रविवार को जिले के रूसिया गांव में दबिश देकर अजय, राहुल और रानू को दबोच लिया है। वहीं, चौथा आरोपी सचिन अब भी पुलिस पकड़ से फरार है।
यहां आने से बदल गई बड़े बड़ों की किस्मत, आज भी होते हैं चमत्कार, देखें वीडियो
Published on:
13 Mar 2022 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
