11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पेट्रोल भरवाने के बहाने आए बदमाश, पंपकर्मी से मारपीट कर लूट लिया गल्ला, पुलिस ने दबोचा

पेट्रोल पंपकर्मी को लूट कर फरार हुए तीन बदमाशों के पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए तीन दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
News

पेट्रोल भरवाने के बहाने आए बदमाश, पंपकर्मी से मारपीट कर लूट लिया गल्ला, पुलिस ने दबोचा

विदिशा. मध्य प्रदेश के विदिशा में पेट्रोल पंपकर्मी को लूट कर फरार हुए तीन बदमाशों के पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए तीन दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। वारदात कुरवाई के भौंरासा के पास स्थित पेट्रोल पंप पर घटी है। यहां बाइक पर सवार होर आए चार बदमाश पेट्रोल डलवाने के बहाने पंपकर्मी के पास आए। यहां उन्होंने पंपकर्मी के पास रखा गल्ला लूटा और फरार हो गए।

मातृछाया पेट्रोल पंप पर काम करने वाले रामेश्वर लोधी पेट्रोल भरने का काम करता है। गुरुवार को चार अज्ञात बदमाश पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे। दो पंप के बाहर ही उतर गए, जबकि दो पेट्रोल डलवाने पहुंचे। उन्होंने पंपकर्मी को 50 रुपए का पेट्रोल भरने को कहा। पेट्रोल डालने के बाद जब पंपकर्मी रामेश्वर ने भरे गए पेट्रोल के रुपए मांगे तो बदमाशों ने बहस करते हुए मारपीट पंपकर्मी के साथ मारपीट शुरु कर दी। पिटाई करने के बाद बदमाश रामेश्वर के हाथ में रखे 1220 रुपए लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें- अगर नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम तो जल्द ही कंगाल हो जाएंगी पेट्रोलियम कम्पनियां, सरकार ले रही है आपसे इतना टैक्स


3 आरोपी गिरफ्तार चोथा अब भी फरार

रामेश्वर ने बताया कि, चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे और उसी पर सवार होकर लूट के बाद फरार हुए थे। पंपकर्मी से मारपीट और लूट का वीडियो पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। हालांकि, इन्हीं फिटेज के आधार पर मिले हुलिए के आधार पर रविवार को जिले के रूसिया गांव में दबिश देकर अजय, राहुल और रानू को दबोच लिया है। वहीं, चौथा आरोपी सचिन अब भी पुलिस पकड़ से फरार है।

यहां आने से बदल गई बड़े बड़ों की किस्मत, आज भी होते हैं चमत्कार, देखें वीडियो