20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDISHA की कनिका के सिर पर MISS MP फर्स्ट रनरअप का CROWN

विदिशा की कनिका कुकरैती को मिस एमपी फर्स्ट रनर अप का खिताब मिला

2 min read
Google source verification
VIDISHA की कनिका के सिर पर MISS MP फर्स्ट रनरअप का CROWN

VIDISHA की कनिका के सिर पर MISS MP फर्स्ट रनरअप का CROWN

विदिशा. अपने सपनों से प्यार करने और मिस इंडिया के खिताब का सपना संजोए रहने वाली विदिशा की कनिका कुकरैती को मिस एमपी फर्स्ट रनर अप का खिताब मिला है। कनिका के पिता राजेश कुकरैती विदिशा पुलिस में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत हैं। ये आयोजन भोपाल में एनसीएफआई द्वारा आयोजित किया गया था। कनिका भोपाल के थिएटर कलाकार के रूप में भी काम करती हैं। वे विदिशा के नवीन महाविद्यालय की छात्रा हैं।

---

पांच राउंड की प्रतियोगिता

कनिका ने पत्रिका से चर्चा में बताया कि इस प्रतियोगिता में पांच रांउड थे, जिनमें पहला राउंड ट्रेडीशनल राउंड था, जिसमें मैंने भारी लहंगा पहना था। दूसरा राउंड वेस्टर्न राउंड, तीसरा डांस राउंड, चौथा सवाल जवाब और पांचवा राउंड क्राउन राउंड था।

-------

सेमीफाइनल में थे 40 प्रतिभागी

कनिका ने बताया कि पहले ऑडिशन हुआ था, इसके बाद सेमीफाइनल तक पहुंचते पहुंचते 40 प्रतिभागी बचे थे। इसके बाद टॉप टेन में पूरे मप्र के प्रतिभागियों में से दस-दस लड़के-लड़कियां शेष रहे। लेकिन जब फायनल हुआ तो भोपाल के कनक विजेता बनीं, फर्स्ट रनर अप मुझे यानी विदिशा की कनिका को और सेकंड रनर अप का खिताब सीहोर की रिया को दिया गया।

-----

पसंदीदा साथी से शादी या क्राउन किसे चुनेंगीं....

कनिका ने बताया कि प्रश्नोत्तरी राउंड में उनसे सवाल किया गया था कि एक तरफ ये क्राउन है और दूसरी तरह आपके मनपसंद साथी से विवाह का मौका। किसे और क्यों चुनेंगीं? इस पर कनिका का जवाब था कि प्यार का अर्थ एक दूसरे के लिए सम्मान भी होता है। जो मुझे प्यार करता होगा वह मेरे सपनों का भी सम्मान करेगा। जो मेरे सपनों का सम्मान नहीं कर सके, उससे प्यार कैसा? इसलिए मैं अपने सपनों को चुनूंगी अपने क्राउन को चुनूंगी।

--------

सपना मिस इंडिया और अच्छी अभिनेत्री बनना

कनिका ने बताया कि उनका सपना इसी फील्ड में आगे बढ़ते रहना है। मिस इंडिया के ताज के लिए सतत मेहनत करुंगी। थिएटर के माध्यम से अभिनय से भी जुड़ी हूं। कुछ फिल्मों में भी काम कर रही हूं। इसलिए अच्छी कलाकार के रूप में भी स्थापित होना चाहूंगी। यही सपना है और मुझे गर्व है कि मेरे मम्मी पापा ने मुझे मेरे सपनों को जीने का पूरा मौका दिया है।