22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में एनएच पर चल रहीं शराब की चारों दुकानें क्या हट पाएंगी?

सीएम ने अफसरों को दिए हैं दिशा निर्देश, नियम विरुद्ध चल रही हैं हाईवे पर दुकानें

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ram kailash napit

Oct 26, 2016

vidisha

vidisha


विदिशा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा भोपाल में हुई कान्फ्रेंस में सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को हाईवे से शराब दुकानें हटाने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के बाद विदिशा में भी हाईवे पर चल रहीं दुकानों की ओर ध्यान गया है। नेशनल हाईवे पर शहर में ही चार शराब दुकानें हैं। इनमें दो देशी और दो अंग्रेजी शराब दुकानें हैं। अक्सर इन दुकानों पर फसाद होते रहते हैं। दो दुकानें हटाने के लिए कई बार महिलाओं ने प्रदर्शन भी किए, लेकिन प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेंगी।

वर्षों से भगतसिंह कॉलोनी में देशी शराब की दुकान और अहाता है। इसी तरह बस स्टैंड पर अंग्रेजी शराब दुकान है। बसों से उतरने वाले यात्री अक्सर यहां शराबियों की बदसलूकी के शिकार होते हैं। कई तरह की दिक्कतें होती हैं।

ये तो शैक्षणिक संस्थान और मंदिर से सटी हैं
पीतलमिल क्षेत्र में ट्रिनिटी कान्वेंट, सेंट मेरी स्कूल, सेंट मेरी कॉलेज और अवंतीबाई हायर सेकंडरी स्कूल, सहित मंदिर के पास हाईवे से सटकर देशी और अंग्रेजी शराब दुकानें वर्षों से संचालित हैं। यहां से निकलती हुई छात्राओं को अक्सर शराबियों की फब्तियों का शिकार होना पड़ता है।

नशे में झूमते हुए लोग कईबार हादसों का कारण बनते हैं। यहां कई बार शराब कारोबारियों के झगड़े भी हो चुके हैं। यहां की महिलाओं ने भी शराब दुकानें हटाने के लिए प्रदर्शन किया था, लेकिन दुकानें यथावत चल रही हैं। हाईवे से इन चारों दुकानों की दूरी चंद कदम दूर भी नहीं है।