29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक में बीमा की जानकारी लेते-लेते भड़के शख्स ने बैंककर्मी पर तान दी पिस्तौल…

mp news: बैंककर्मी पर शख्स ने जैसे ही पिस्तौल तानी तो पूरे बैंक में हड़कंप मच गया, बैंक के सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई घटना...।

1 minute read
Google source verification
bank

Man pointed a gun at bank employee inside bank (source-patrika)

mp news: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। इस बार एक अपराधी ने बैंक के अंदर जाकर बैंककर्मी पर ही पिस्तौल तान दी और सभी बैंककर्मियों को गोली मारने की धमकी देने लगा जिससे बैंक में हड़कंप मच गया। घटना के वक्त बैंक में मौजूद लोगों ने सूझबूझ से काम लिया और पिस्तौल तानने वाले अपराधी को पकड़कर किसी तरह बैंक के बाहर कर दिया। बैंक मैनेजर ने पुलिस थाने में घटना के बाद शिकायत दर्ज कराई है।

बैंककर्मी पर तानी पिस्तौल

घटना 24 जुलाई की दोपहर करीब 3.30 बजे की है। तब गंजबासौदा में बरेठ रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में ग्राहक निरंजन सिंह रघुवंशी निवासी नागौर गांव पहुंचा था। बैंक में वो फसल बीमा की जानकारी ले रहा था और बैंक अधिकारी पवन सिंह दांगी उसे फसल बीमा की जानकारी दे रहे थे। तभी किसी बात पर निरंजन सिंह भड़क गया और गाली गलौच करते हुए बैग में रखी पिस्टल निकालकर बैंककर्मी पवन सिंह दांगी पर तान दी। बैंक के अंदर पिस्तौल देखकर हड़कंप मच गया लेकिन बैंक में मौजूद स्टाफ ने समझदारी से काम लिया और किसी तरह पिस्टल तानने वाले निरंजन सिंह को बैंक से बाहर किया।

बैंक मैनेजर ने की शिकायत

बैंक के अंदर बैंककर्मी पर निरंजन सिंह के द्वारा पिस्तौल ताने जाने की घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है। बताया गया है कि बैंक से बाहर किए जाने के बाद भी वो दोबारा बैंक में घुसने का प्रयास कर रहा था। घटना के बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और सबूत के तौर पर बैंक के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए हैं। थाना प्रभारी संजय वैदिया का कहना है कि बैंक की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।