script‘मैं सिर्फ कृषि मंत्री नहीं, किसान भी हूं…’ शिवराज सिंह चौहान ने खेत में चलाया ट्रैक्टर | mp news shivraj singh chouhan said I am not just Agriculture Minister but also farmer | Patrika News
विदिशा

‘मैं सिर्फ कृषि मंत्री नहीं, किसान भी हूं…’ शिवराज सिंह चौहान ने खेत में चलाया ट्रैक्टर

MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का अनोखा अंदाज सामने आया है।

विदिशाMay 23, 2025 / 01:44 pm

Himanshu Singh

shivraj singh chouhan

विदिशा में शिवराज सिंह चौहान ट्रैक्टर चलाते आए नजर। फोटो- Shivraj Singh Chouhan X

MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी अलग छवि के लिए मशहूर हैं। वो कभी मामा बन जाते हैं…तो कभी भाईया, लेकिन इस बार उनका अलग ही रूप सामने आया है। इस बार वह खेत में ट्रैक्टर चलाते नजर आए हैं। जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी पोस्ट किया है।

एक्स पर शिवराज ने पोस्ट किया वीडियो


केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को विदिशा स्थित अपने फार्म हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने खुद ट्रैक्टर चलाकर टमाटर की खेती के जुताई की। उन्होंने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं सिर्फ कृषि मंत्री नहीं, किसान भी हूं और खेती को जीता भी हूं। जब तक खेत में मेहनत न करो, तब तक किसान की तपस्या का अनुमान नहीं लगा सकते।

अगस्त में टमाटर की रोपाई करेंगे शिवराज


शिवराज सिंह ने बताया कि आज मैंने अपने खेत में बेड तैयार की है ताकि अगस्त में टमाटर की खेती कर सकूं। किसानों की मेहनत को सब प्रणाम करें क्योंकि वही अन्न के भंडार भरता है और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

समय-समय पर खेत पहुंचते रहते हैं शिवराज


केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समय-समय पर अपने खेतों पर फसलों का जायजा लेने जाते रहते हैं। उनके दूध-डेयरी के प्लांट भी हैं।

Hindi News / Vidisha / ‘मैं सिर्फ कृषि मंत्री नहीं, किसान भी हूं…’ शिवराज सिंह चौहान ने खेत में चलाया ट्रैक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो