एक्स पर शिवराज ने पोस्ट किया वीडियो
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को विदिशा स्थित अपने फार्म हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने खुद ट्रैक्टर चलाकर टमाटर की खेती के जुताई की। उन्होंने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं सिर्फ कृषि मंत्री नहीं, किसान भी हूं और खेती को जीता भी हूं। जब तक खेत में मेहनत न करो, तब तक किसान की तपस्या का अनुमान नहीं लगा सकते।
अगस्त में टमाटर की रोपाई करेंगे शिवराज
शिवराज सिंह ने बताया कि आज मैंने अपने खेत में बेड तैयार की है ताकि अगस्त में टमाटर की खेती कर सकूं। किसानों की मेहनत को सब प्रणाम करें क्योंकि वही अन्न के भंडार भरता है और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
समय-समय पर खेत पहुंचते रहते हैं शिवराज
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समय-समय पर अपने खेतों पर फसलों का जायजा लेने जाते रहते हैं। उनके दूध-डेयरी के प्लांट भी हैं।