
नई रोशनी एक पहल: अब बडज़ात्या स्कूल में लगेंगी कक्षाएं
विदिशा. जिला प्रशासन द्वारा शासकीय बरईपुरा स्कूल में संचालित नईरोशनी एक पहल अब शहर के बडज़ात्या स्कूल में संचालित होगी। अधिक से अधिक बच्चे इससे लाभान्वित हो। इसलिए यह निर्णय लिया गया है। इसके तहत बुधवार को एसडीएम, नपाध्यक्ष ने बडज़ात्या स्कूल की व्यवस्थाओं को देखा एवं आवश्यक जरूरतों को शीघ्र पूरा करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
मालूम हो कि वर्ष 2015 में स्कूली बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न विषयों की कोचिंग के लिए पूर्वएसडीएम आरपी अहिरवार के प्रयास से शहर के बरईपुरा स्कूल में नई रोशनी एक पहल के नाम से निशुल्क कोचिंग की शुरुआत की गई। इसमें विद्यार्थियों को पीएससी, बैंक, रेलवे एवं बोर्ड परीक्षाओं आदि की तैयारियां कराई जाती है।
इस निशुल्क कोङ्क्षचग का लाभ अधिक से अधिक परीक्षार्थी ले सकें इसके लिए अब इसे शहर के बीच बडज़ात्या स्कूल में संचालित करने की प्रक्रिया की जा रही है। इसी के तहत सुबह एसडीएम रविशंकर राय, नपाध्यक्ष मुकेश टंडन, रोशनी एक नईपहल के व्यवस्थापक विजय श्रीवास्तव एवं शिक्षण कार्य के सहयोगी सौदानसिंह सूर्यवंशी आदि ने बडज़ात्या स्कूल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जरूरी सुविधाओं को देखा और कमियों को जल्द पूरा करने के प्रयास शुरू कर दिए है।
पढ़ाते हैं अधिकारी
जिला प्रशासन की इस पहल में डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार, श्रम अधिकारी आदि के अलावा शिक्षक विजय श्रीवास्तव, सुमित अग्रवाल, संतोष लश्करी राजकुमार आदि नियमित पीरियेड लेते हैं और विभिन्न परीक्षाओं की तैयारियां कराते हैं। अन्य अधिकारी भी समय-समय पर पहुंचकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हैं। इस निशुल्क कोचिंग में अभी करीब 125 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।
यहां आ सकेंगे अधिक परीक्षार्थी
नपाध्यक्ष मुकेश टंडन के मुताबिक यह स्थान विद्यार्थियों, परीक्षार्थियों के शिक्षण के लिए उपयुक्त रहेगा। शहर के बीच और रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के समीप होने से आसपास गांव के विद्यार्थी भी इसका लाभ सकेंगे। टीलाखेड़ी, हरिपुरा, ईदगाह चौराहा क्षेत्र के परीक्षार्थियों को आने-जाने में सुविधा रहेगी। यह स्थान कलेक्ट्रेट के समीप होने से सतत मानीटरिंग भी हो सकेगी।
Published on:
21 Jun 2018 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
