15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात वर्ष बाद नवीन कॉलेज पहुंचेगा अपने भवन में, नए सत्र में नए भवन में होगी पढ़ाई

सात वर्ष बाद नवीन कॉलेज पहुंचेगा अपने भवन में, नए सत्र में नए भवन में होगी पढ़ाई

2 min read
Google source verification
news

सात वर्ष बाद नवीन कॉलेज पहुंचेगा अपने भवन में, नए सत्र में नए भवन में होगी पढ़ाई

विदिशा। छात्रों की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी होने जा रही है। कॉलेज भवन बनकर तैयार हो चुका और नए सत्र से इसमें कक्षाएं संचालित हो सकेगी। कॉलेज अब तक स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग में लगता आ रहा था। सात वर्ष बाद यह कॉलेज अब नए शिक्षा सत्र में खुद के भवन में पहुंच रहा है।

मालूम हो कि छात्रों के लिए जिला मुख्यालय पर शासकीय कॉलेज की सुविधा नहीं थी। छात्रों की पढ़ाई निजी कॉलेजों के भरोसे रही। विद्यार्थियों की लगातार मांग के बाद वर्ष 2010 से छात्रों के लिए शासकीय कॉलेज शुरू हुआ, लेकिन इसका अपना कोई भवन नहीं होने से यह टीलाखेड़ी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र के भवन में शुरू किया गया। सात वर्ष बाद अब इसी भवन से कुछ दूर इस कॉलेज का अपना भवन बनकर तैयार हो चुका है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि अब इसमें सामान शिफ्ट करने की तैयारी है और इस सत्र से इसमें कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी।

दो गुना बढ़ सकती है छात्र संख्या
कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि कॉलेज में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान विषय की कक्षाएं संचालित हैं। भवन में पर्याप्त स्थान होने से कॉलेज में करीब 850 विद्यार्थी ही अध्ययनरत रह पाते हैं। लेकिन अब नवीन कॉलेज का अपना भवन बनने से कॉलेज में पहले की अपेक्षा दो गुना छात्रों को प्रवेश दिया जाना संभव हो सकेगा। नए भवन में 1500 तक छात्रों को प्रवेश दिया जाना आसान हो सकेगा।

तीन वर्ष में तैयार हुआ भवन
प्रबंधन के मुताबिक यह भवन करीब दो हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में है। इस भवन का कार्य 2015 में शुरू हुआ था। शासन से करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपए इस भवन निर्माण के लिए मंजूर हुए थे। भवन कुछ माह पहले तैयार हो चुका लेकिन कॉलेज तक पहुंचने के लिए पहुंच मार्ग नहीं होने एवं बिजली संबंधी कार्य चलने के कारण कॉलेज भवन शिफ्ट नहीं हो पा रहा था। अब कॉलेज का पहुंच मार्ग बन चुका। सीमेंट्रीकरण का कार्य ही शेष है और कॉलेज संचालित करने में किसी तरह की असुविधा नहीं होगी।

आंकड़ों में कॉलेज
कार्य का नाम- शासकीय नवीन महाविद्यालय भवन
लागत-264.08 लाख
निर्माण एजेंसी-मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल
कार्य की समयावधि-15 माह
कार्य प्रारंभ-15-३-२०१५
कार्य पूर्णता दिनांक-१२.६.२०१६
क्षेत्रफल-२००० वर्ग मीटर

कॉलेज भवन के रूप में यह बड़ी सुविधा उपलब्ध हुई है। शीघ्र ही कॉलेज को शिफ्ट करने का कार्य शुरू होगा। जुलाई माह से यहां कक्षाएं संचालित कर दी जाएगी। पर्याप्त स्थान होने से आगामी सत्र में जनभागीदारी से नए विषय भी शुरू कराने के प्रयास करेंगे।
-डॉ. डीएन श्रीवास्तव, प्राचार्य, शासकीय नवीन महाविद्यालय