6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्ट्रेट के पीछे मिला नवजात का शव, चीर फाड़ रहा था कुत्ता, मचा हड़कंप

लोगों की नजह नवजात के शव पर उस समय पड़ी जब एक कुत्ता शव को नोच रहा था।

2 min read
Google source verification
News

कलेक्ट्रेट के पीछे मिला नवजात का शव, चीर फाड़ रहा था कुत्ता, मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक बार फिर दिल को झकजोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, लोगों की नजह नवजात के शव पर उस समय पड़ी जब एक कुत्ता शव को नोच रहा था।

आपको बता दें कि, कलेक्ट्रेट परिसर के नजदीक ही अस्पताल और मेडिकल कॉलेज है। जानकारी सामने आई है कि, यहां अस्पताल में नवजातों की मौत के बाद उनके मृत शरीर ऐसे ही फेंक दिये जाते हैं।यही कारण है कि, इस तरह के मामले यहां पहले भी सामने आ चुके हैं। अस्पताल से जुड़े लोगों का मानना है कि, नवजात के जन्म के तुरंत बाद मृत होने वाले शिशु को लोग पटरी के पास मामूली खुदाई कर गाड़ देते हैं, जिसे कुत्ते आसानी से निकाल लिया करते हैं।

यह भी पढ़ें- यहां चोर चुरा ले गए 70 भेड़, पैरों के निशान से तलाश रही पुलिस


पहले भी सामने आ चुके हैं मामले

बीते दिनों कलेक्ट्रेट के नजदीक ही अधिकारियों के आवासीय क्वार्टर के पास एक कुत्ता नवजात के मृत शरीर को ले जाता दिखाई दिया था। इस मामले में मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर जवाब मांग था।ये मामला अभी सांत भी नहीं हुआ था कि, गुरुवार को फिर कलेक्ट्रेट के पीछे एक नवजात के शरीर को कुत्ता चीरते - फाड़ते दिखाई दिया। इस घटना ने एक बार फिर मानवता को झकझोर कर रख दिया है। फिलहाल, ये शव बच्ची का था या बच्चे का इसकी पहचान भी नहीं हो सकी है और न ही ये पता लग सका है कि, इसे फेंका किसने है।

यह भी पढ़ें- गोबर ने ली जान ! महिला पर गोबर फेंकना गुजरा नागवार, आहत होकर ट्रेन के सामने लगाई छलांग, मौत

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो