18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिनेमाघर फूंकने की धमकी के बाद यहां रिलीज नहीं की फिल्म पद्मावत

जिले के एक भी टॉकीज में नहीं लगेगी पद्मावती फिल्म, पुलिस ने किए हर परिस्थिति से निपटने किए इंतजाम इंतजाम।

2 min read
Google source verification
padmawat-does-not-release-here-after-threatening-to-burn-a-cinema

विदिशा। विवादित फिल्म पद्मावती आज बुधवार को देशभर में रिलीज हो रही है। जिसके विरोध के चलते जिले के चारों टॉकीज के मैंनेजर ने फिलहाल यह फिल्म टॉकीज में नहीं लगाने का निर्णय लिया है। वहीं विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने फिल्म लगने की स्थिति में टॉकीज जला देने की चेतावनी दी है। जिसके चलते पुलिस ने प्रत्येक टॉकीज में हर परिस्थिति से निपटने के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। बताया जा रहा है सिनेमा हाल जलाए जाने की धमकी के बाद सिनेमा संचालकों ने फिल्म को प्रदर्शित न करने का निर्णय लिया है।

शहर में हो चुके हैं प्रदर्शन
मालूम हो कि फिल्म पद्मावत रिलीज होने के पहले ही देशभर में विवादों में आ गई है। विरोध कर रहे राजपूत समाज और हिंदूवादी संगठनों के अनुसार इस फिल्म में इतिहास में तोड़मोड़ कर चित्रण किया गया है और चित्तौडग़ढ़ पर आक्रमण करने वालों का महिमामंडन किया गया है। जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। इसलिए इस फिल्म को किसी भी टॉकीज में नहीं लगने की चेतावनी दी गई है। इसके लिए शहर में नीमताल पर हाइवे पर चक्काजाम तक किया जा चुका है।

फिलहाल नहीं लगा रहे हैं
मेघ टॉकीज के संचालक देवेंद्र आचार्य तथा मनोहर टॉकीज के प्रबंधक छोटेसिंह चौहान ने बताया कि विभिन्न हिंदूवादी संगठनों और राजपूत समाज के विरोध के चलते फिलहाल यह फिल्म दोनों टॉकीज में नहीं लगाई जा रही है। इसी प्रकार गंजबासौदा की मुस्कान टॉकीज के प्रबंधक नरोत्तम पांडे ने बताया कि उनके यहां भी यह फिल्म बुधवार को नहीं चलाई जाएगी। इसी प्रकार सिरोंज के सिनेमाघर में भी यह फिल्म बुधवार को रिलीज नहीं होने की बात ऑपरेटर कह रहे हैं।

इनका कहना है
— सुरक्षा की दृष्टि से सभी टॉकीज में पुलिस बल लगाया जाएगा। वहीं यदि कोई कानून व्यवस्था तोडऩे का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विनीत कपूर, एसपी, विदिशा