विदिशा। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को सुबह से ही शिवालयों में आस्था की भीड़ उमड़ी। शिव का पूजन करने के लिए कतार में खड़े श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। भोले को बिल्वपत्र, फूल आदि चढ़ाकर उनका अभिषेक किया गया। शिव मंदिरों में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा।
सुबह से ही माधवगंज स्थित शिवालय, बटेश्वर महादेव मंदिर, जटाशंकर मंदिर, गुप्तेश्वर मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर सहित शहरभर के शिवालयों में अल सुबह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हो गया था। भोले का अभिषेक दूध, दही, शहद आदि से किया गया। कई शिवालयों में पंडित मंत्रोच्चारण के बीच भोले का अभिषेक श्रद्धालुओं से करवा रहे थे, तो कहीं श्रद्धालु अपने तरीके से भोले का अभिषेक कर उन्हें मनाने का जतन कर रहे थे। माधवगंज शिवालय के आसपास श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ के कारण मेला जैसा दृश्य देखने को मिला।