20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अडानी विल्मर के समक्ष प्रदर्शन करते कांग्रेसजनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस ने किया अडानी बिल्मर के समक्ष प्रदर्शन।

less than 1 minute read
Google source verification
अडानी विल्मर के समक्ष प्रदर्शन करते कांग्रेसजनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अडानी विल्मर के समक्ष प्रदर्शन करते कांग्रेसजनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विदिशा। कांग्रेस नेताओं ने 41 करोड़ निवेशकों की जमा राशि लौटाए जाने की मांग को लेकर यहां िस्थत अडानी समूह के अडानी विल्मर के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान तालाबंदी करने के लिए गेट की तरफ बढ़ते ही वहां मौजूद टीआई व पुलिस बल ने कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।

कांग्रेस नेता पूर्व निर्धारित विरोध प्रदर्शन के तहत तय समय पर अडानी विल्मर के समक्ष एकत्रित हो चुके थे। प्रदर्शन के दौरान कोतवाली टीआई, सिविल लाइन थाना टीआई सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने तालाबंदी का प्रयास किया। इस दौरान चैन व ताले को लेकर पुलिस और कांग्रेसजनों के बीच खींचतान हुई और पुलिस ने कुछ कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया वहीं प्रदर्शन में मौजूद कई लोगों को खदेड़ दिया। कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने 13 कांग्रेसजनों को जबरदस्ती गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने अडानी समूह के खिलाफ नाराजी जताई और कहा कि समूह के घोटाले के कारण देश के करोड़ों लोगों के खून पसीने की कमाई और सपने जोखिम में पड़ गए हैं। नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार निवेशकों का पैसा लौटाने की गारंटी शीघ्र दे,नहीं तो कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। प्रदर्शन में कांग्रेस नेता दीपक वाजपेयी, बंटी सक्सेना, मुकेश चौधरी, एडवोकेट बृजेंद्र सिंह परमार, राजकुमार पासी, पोप सिंह दांगी, राम लाल अहिरवार, रघुराज रघुवंशी, मनोज कुशवाह, रामप्रसाद जाटव, अमर सिंह चौधरी, राजेश कुशवाह, कोमल जाटव, प्रताप सिंह दांगी आदि शामिल रहे।