28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती के विवाह की तैयारी शुरू

महाकाल लोक की तर्ज पर तैयार हो रही द्वादश ज्योतिर्लिंग सहित अन्य प्रतिमाएं

less than 1 minute read
Google source verification
महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती के विवाह की तैयारी शुरू

महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती के विवाह की तैयारी शुरू

विदिशा। नगर के प्राचीन बंगलाघाट पर तीसरे वर्ष भी महाशिवरात्रि पर शिव पार्वती के विवाह का आयोजन होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार घाट पर उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर द्वादश ज्योतिर्लिंग सहित अन्य विभिन्न प्रतिमाएं तैयार कराई जा रही हैं।
बुधवार को व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने भाजपा वरिष्ठ नेता मुकेश टंडन और सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा बंगला घाट पहुंचे श्रमसेवा समिति के संजय प्रजापति, सुरेंद्र कुशवाह, कुलदीप शर्मा के आह्वान पर भगवान गणेश और भोलेनाथ को भगवान शिव-पार्वती विवाह पत्रिका को समर्पित कर विमोचन किया। इस दौरान भाजपा नेता टंडन ने बताया कि बेतवा नदी में चबूतरे पर इस बार पानी भरा हुआ है। इसलिए समिति को कार्यक्रम के दौरान ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। वहीं सांसद प्रतिनिधि शर्मा ने शिवरात्रि पर होने वाले इस आयोजन में नगर पालिका परिषदे अलावा व्यक्तिगत रूप से भी सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया। समिति के सुरेंद्र कुशवाह ने बताया कि बंगलाघाट पर बेतवा नदी की बीच धार में टापूनुमा चबूतरे पर दो वर्ष से शिव विवाह का आयोजन हो रहा है, लेकिन इस बार चबूतरा डूबा हुआ है, ऐसे में 15 फरवरी तक पानी नहीं उतरा तो 18 फरवरी को शिवरात्रि पर घाट पर ही शिव पार्वती विवाह संपन्न कराना होगा।