25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान राम पर टिप्पणी से रघुवंशी समाज नाराज

सीएसपी को ज्ञापन देते रघुवंशी समाज के लोग

less than 1 minute read
Google source verification
भगवान राम पर टिप्पणी से रघुवंशी समाज नाराज

भगवान राम पर टिप्पणी से रघुवंशी समाज नाराज

विदिशा. भगवान राम को लेकर नगर के एक शिक्षक द्वारा सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से रघुवंशी समाज नाराज है। समाज के अनेक लोगों ने शनिवार को सीएसपी कार्यालय पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग पुलिस से की। सीएसपी विकास पांडेय को दिए ज्ञापन में समाज के लक्ष्मणसिंह रघुवंशी, मोहरसिंह रघुवंशी, संदीप रघुवंशी समेत करीब 20-25 लोग कोतवाली से शिक्षक विनय सक्सेना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएसपी कार्यालय पहुंचे और यहां सीएसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि शासकीय शिक्षक विनय सक्सेना ने प्रभु श्रीराम के विषय में जानबूझकर सामाजिक द्वेष भावना से ओतप्रोत होकर भगवान राम भी पिछड़ा वर्ग में शामिल हो जाएंगे,यह कहकर समाज विशेष रघुवंशी को इंगित किया है। इससे रघुवंशी समाज काफी दुखित है। ज्ञापन में कहा गया है कि हम सभी समाजजन भगवान राम के खिलाफ की गई इस टिप्पणी का विरोध कर विनय सक्सेना के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई चाहते हैं। उन्होंने शिक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।