
वेतन बढ़वाने बजाई थाली, लगाए नारे, कलेक्ट्रेट में दिया धरना
विदिशा। पिछले छह दिनों से हड़तालरत आशा, आशा सहयाेगिनी मंगलवार को जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुई और अपनी वेतन बढ़वाने के लिए कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान थालियां बजाई गई। केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गई। इस प्रदर्शन में जिले की सभी सातों ब्लॉकों से आशा, आशा सहयाेगिनी, पर्यवेक्षक आदि शामिल रहीं। मप्र आशा, आशा सहयोगिनी श्रमिक संघ के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में पदाधिकारियों का कहना रहा कि प्रदेश में आशा कार्यकर्ताओं को सिर्फ 2000 रुपए मासिक दिए जा रहे हैं। वह भी केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे। अन्य राज्य सरकारें आशा एवं पर्यवेक्षकों को अपनी ओर से अतिरिक्त राशि देकर राहत पहुंचा रही लेकिन मध्यप्रदेश सरकार पिछले 16 वर्ष से अपनी ओर से आशा, ऊषा एवं पर्यवेक्षकों को कुछ नहीं दे पाई। इनका कहना है कि उनके प्रति प्रदेश सरकार एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का रवैया बेहद संवेदनहीन रहा है। इस दौरान आशा,ऊषा एवं पर्यवेक्षको ने कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गई थालियां बजाई और केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। -------------- आशा को 10 हजार और पर्यवेक्षकों को 15 हजार रुपए वेतन देने की मांग इस दौरान संघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा इसमें आशा को 10 हजार रुपए पर्यवेक्षकों को 15000 रुपए वेतन दिए जाने एवं आशा ऊषा आशा पर्यवेक्षकों को नियमित किए जाने, हर माह की 5 तारीख को वेतन भुगतान सुनिश्चित किए जाने, निर्धारित कार्य के अलावा अन्य कार्य न कराने सहित 13 मांगें शामिल रही। प्रदर्शन में संघ की जिलाध्यक्ष विनीता शर्मा सहित लिली दीक्षित, रामसखी बंसल, सीमा रघुवंशी, चंदा दांगी, दीप्ती शर्मा सहित जिले की सभी सातों ब्लाकों की आशा, आशा सहयोगिनी, पर्यवेक्षक इस प्रदर्शन में शामिल रही।
Published on:
22 Mar 2023 03:01 am
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
