
accident,death,dead body,road accident,jaunpur news,jaunpur news in hindi,
विदिशा/ सिरोंज. विदिशा में सांची रोड पर बुधवार की रात ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर सिरोंज में एक ट्रैक्टर-ट्राली के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हुए।
विदिशा-सांची मार्ग पर अग्रवाल एकेडमी के पास बीती रात सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार तीन लोग ट्रक की चपेट में आ गए। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल युवकों को भोपाल रेफर किया गया।मृतक युवक अपने घर में इकलौता पुत्र था। हादसा रात करीब 12 बजे हुआ।
ट्रक की टक्कर से घायल हुए तीनों युवकों को एंबूलेंस से जिला अस्पताल लाया गया था, जहंा मुखर्जीनगर निवासी करीब 25 वर्षीय विपिन गुरु को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। जबकि उसके साथी मुखर्जी नगर निवासी अनुभव दुबे एवं बक्सरिया निवासी शुभम सेन को भोपाल रेफर किया गया है।
सुबह जिला अस्पताल में पीएम के दौरान विपिन के रिश्तेदार, परिचित व मित्र बड़ी संख्या में अस्पताल परिसर में मौजूद रहे। सभी इस हादसे से गहरे सदमे में थे।
इकलौता पुत्र था विपिन
विपिन का शव जब मुखर्जीनगर स्थित उसके घर पहुंचा तो परिजन बिलख उठे। उसके मित्रों व कॉलोनी के लोगों की आंखे नम हो गई। रिश्तेदार एएसआई देवकीनंदन गुरु ने बताया कि विपिन रिटायर्ड आरक्षक कृष्णकुमार गुरू की तीन संतानों में इकलौता पुत्र था।
माता-पिता की सागर जिले के ग्राम खामखेड़ा में जमीन है वे वहां सोयाबीन कटवाने गए थे। घर पर विपिन अकेला था। वह बीती रात अपने दोस्तों के साथ बाइक से सांची की ओर गया था जहां ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि ट्रक को सांची पुलिस ने जब्त कर लिया है।
शादी की थी तैयारी
गुरु ने बताया कि माता-पिता अब घर में बहू लाने की तैयारी में थे। नवरात्र में विपिन का रिश्ता तय होना था, लेकिन इस हादसे ने परिवार रिश्तेदारों सभी को दुख में डुबो दिया। वहीं उसके मित्र अभिषेक सोनी ने बताया कि विपिन बहुत ही मिलनसार और हर बुराईसे दूर था। बचपन से हम साथ-रहे। बीएससी तक शिक्षित था और ठेकेदारी के काम से जुड़ा था।
टै्रक्टर-ट्राली पलटने से दो की गई जान
विदिशा/सिरोंज. बिजली के पोल अपने गांव ले जा रहे रामनगर निवासी ग्रामीणों की एक टै्रक्टर-ट्राली गुरुवार को सिरोंज से बिजली के 6 पोल लेकर अपने गांव वापस लौट रहे थे। करीब 3 बजे रामनगर के पास ही कैथन नदी पर बनी पुलिया पार करते समय टै्रक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
इस हादसे में टै्रक्टर में बैठे 33 वर्षीय हरिप्रसाद सिलावट और 55 वर्षीय बलदेव कुर्मी की टै्रक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्राली में बैठे धन्नालाल, सरस्वती बाई और रामबाबू दूर जा फिंके। इस घटना में वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कम्प मच गया और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचकर बिजली पोल और टै्रक्टर को हटाकर किसी तरह मृतकों को निकाला। इसके बाद घायलों को निकाल गया। सूचना मिलने पर सिरोंज पुलिस और डायल 100 भी मौके पर पहुंची और मृतकों और घायलों को सिरोंज अस्पताल लाया गया। मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
सितंबर माह तक 792 सड़क हादसे, 170 लोगों की मौत
इधर पुलिस के मुताबिक इस वर्ष सितंबर माह तक जिले में 792 सड़क हादसे हुए और इन हादसों में 170 लोगों की मौत हुई है। शहर मे सर्वाधिक हादसे विदिशा बायपास, विदिशा-ग्यारसपुर एवं विदिशा-सांची मार्ग पर होना सामने आ रहे हैं। पांच दिन पूर्व ही बायपास पर भोपाल निवासी एक दंपति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। लगातार बढ़ते हादसों के बाद भी इनकी रोकथाम के लिए कोई उपाय नहीं हो रहे हैं।
Published on:
05 Oct 2018 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
