1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SATI को नैक से मिला B ग्रेड

इस अवार्ड के बाद संस्था में एडमिशन, प्लेसमेंट और रिसर्च वर्क को गति मिलेगी

less than 1 minute read
Google source verification
SATI को नैक से मिला B ग्रेड

SATI को नैक से मिला B ग्रेड

विदिशा। सम्राट अशोक अभियांत्रिकीय संस्थान (डिग्री) को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक) ने बी ग्रेड में एक्रिडिटेशन अवार्ड प्रदान किया है। इस अवार्ड के बाद संस्था में एडमिशन, प्लेसमेंट और रिसर्च वर्क को गति मिलेगी।

संस्था संचालक डॉ. आरके पंडित ने बताया कि एसएटीआई के लिए यह गर्व की बात है कि उसने नैक मूल्यांकन में यह उपलब्धि प्राप्त की है। इससे न सिर्फ एडमिशन में संस्था को लाभ होगा बल्कि विद्यार्थियों का बेहतर प्लेसमेंट भी हो सकेगा। नैक से एक्रिडिटेशन मिलने के बाद शोध कार्यों को गति मिलेगी और आवश्यकता होने पर यूजीसी से ग्रांट भी प्राप्त की जा सकेगी, जिससे रिसर्च वर्क को भी नये आयाम मिल सकेंगे।

मार्च में हुआ था नैक टीम का दौरा
नैक कोआर्डिनेटर डॉ. आशीष मानोरिया ने बताया कि 15 व 16 मार्च 2022 को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) बेंगलुरू के तीन सदस्यीय दल ने संस्था का दौरा किया था। दो दिन में उन्होंने केम्पस, क्लासेस, लेबोरेट्रीज, वर्कशॉप, लायबे्ररी का निरीक्षण कर प्राध्यापकों एवं लेब स्टाफ से चर्चा कर अपनी रिपेार्ट दी थी। उस रिपोर्ट में सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद एसएटीआई को यह अवार्ड प्राप्त हुआ है।

गुणवत्ता का होता है मूल्यांकन

उल्लेखनीय है कि नैक, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का एक स्वायत्त संस्थान है, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में है। संस्थान के च्गुणवत्ता दर्जेज् को समझने के लिए महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों अथवा अन्य मान्यता-प्राप्त संस्थानों जैसे उच्चतर शिक्षा संस्थानों (एचईआई) मूल्यांकन तथा प्रत्यायन की व्यवस्था करता है। नैक शैक्षणिक प्रक्रियाओं और उसके परिणामों, पाठ्यक्रम की व्यापकता, शिक्षण - ज्ञानार्जन की प्रक्रिया, संकाय सदस्यों, अनुसंधान, आधारभूत सुविधाओं, अध्ययन के संसाधनों, संगठनात्मक ढाँचा, अभिशासन, आर्थिक सदृढ़ता और विद्यार्थियों को उपलब्ध सुविधाओं से संबंधित संस्थानों के कार्य-निष्पादन के संदर्भ में गुणवत्ता मानदंडों के लिए शैक्षणिक संस्थानों का मूल्यांकन करता है।