27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO में देखिए रात में नीम के पेड़ पर लटक रहा 15 फीट का अजगर, लोगों के उड़े होश

रात में अजगर को देखते ही लोगों ने स्नैक कैचर को बुलाया..काफी मशक्कत के बाद पकड़ाया....

2 min read
Google source verification
vidisha_python.jpg

विदिशा. विदिशा में एक और विशालकाय अजगर के पकड़े जाने की खबर सामने आई है। इस बार मामला सिरोंज तहसील के सैलरी गांव का है जहां एक पेड़ पर विशालकाय अजगर दिखने के बाद हड़कंप मच गया। रात के वक्त पेड़ की डाली से लिपटे अजगर को लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए और तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद स्नैक कैचर के साथ मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया।

पेड़ पर विशालकाय अजगर
सिरोंज तहसील के सैलरी गांव में रात के वक्त एक विशालकाय अजगर गांव में लगी नीम के पेड़ से लिपटा नजर आया तो लोगों के होश उड़ गए। पेड़ पर अजगर के होने की खबर लगते ही पेड़ के नीचे अजगर को देखने के लिए जमा हो गया। अजगर ऊंचाई पर एक डाली पर लिपटा हुआ था। ग्रामीणों ने रात में ही वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग ने भी सूचना को गंभीरता से लिया और तुरंत स्नैक कैचर परवेज के साथ वन विभाग की टीम गांव पहुंची।

देखें वीडियो-

पेड़ पर चढ़कर किया रेस्क्यू
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और देखा तो अजगर पेड़ पर काफी ऊंचाई पर था। लेकिन इसके बावजूद स्नैक कैचर परवेज ने हिम्मत नहीं हारी और जान की बाजी लगाकर पेड़ पर चढ़कर काफी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा। अजगर करीब 15 फीट का था जिसने स्नैक कैचर परवेज को भी अपनी पकड़ में लेने की कोशिश की लेकिन परवेज बीते 20 साल से सांप पकड़ने का काम कर रहे हैं इसलिए अनुभव के कारण वो अजगर की पकड़ में नहीं आए और अजगर को सुरक्षित पकड़कर वन विभाग की टीम के साथ जंगल ले गए जहां उसे सुरक्षित छोड़ा। बता दें कि इससे पहले रविवार को भी विदिशा के ही बरखेड़ी कछुआ गांव में रहने वाले देवेन्द्र दांगी के खेत से एक 15 फीट के अजगर को पकड़ा गया था। किसान देवेन्द्र रोजाना की तरह रविवार को खेत पर गए थे तभी विशालकाय अजगर देख ठंड के मौसम में उनके पसीने छूट गए थे जिसके बाद उन्होंने सर्प विशेषज्ञ को सूचना दी थी और सर्प विशेषज्ञ ने पहुंचकर खेत में धूप सेंक रहे अजगर को पकड़कर उसे वन विभाग के सुपुर्द किया था।

देखें वीडियो-