26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

35 हजार घरों को जोडऩे 91 करोड़ रुपए से बिछने लगी सीवर लाइन

452 किमी सीवर लाइन का कार्य शुरू, गली-गली में बिछेगी...

2 min read
Google source verification
Sewer Line

Sewer Line

विदिशा। नगर की सीवेज समस्या के निराकरण के लिए 91 करोड़ की लागत से काम शुरू हो गया है। करीब 452 किमी लम्बाई में बिछने वाली यह सीवर लाइन गली-गली में बिछेगी और करीब 35 हजार घरों को इससे जोड़ा जाएगा।

अमृत योजना के तहत अहमदाबाद की कंपनी शुरू किया काम

अमृत योजना के तहत शहर में सीवर लाइन का काम शुरू किया गया है। अब तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों टीलाखेड़ी, पूरनपुरा, आज्ञाराम कॉलोनी, लालधाऊ, आचार्य कॉलोनी और साईं कॉलोनी में काम शुरू हुआ है। इसमें करीब 5 करोड़ रुपए का खर्च किया जा चुका है। अहमदाबाद के अंकिता कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सीवर लाइन बिछाई जा रही है।

2019 तक काम पूरा करने का लक्ष्य

नई सीवर लाइन के लिए गलियों और सड़कों को खोदने का काम तेजी से चल रहा है। इस काम का आदेश अप्रैल 2017 में हुआ था और 2019 में काम पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए नेशनल हाईवे सहित सभी सड़कों-गलियों को खोदा जाएगा। खरीफाटक रेलवे क्रॉसिंग के आर-पार भी सीवर लाइन डाली जाना है, जिसके लिए डीआरएम से अनुमति लेना होगी। हालांकि काम की गति को देखते हुए दो साल में काम पूरा होना संभव नहीं दिखता।

डोर टू डोर कनेक्शन

नपा के सहायक यंत्री वायएस भदौरिया ने बताया कि सीवर लाइन के लिए आरसीसी और एचडीपीई(हाई डेंसिटी पॉलीईथीलिन)डबल वाल कोटेड पाइप इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इनका व्यास 135 से 600 एमएम तक है। इसी लाइन से डोर टू डोर कनेक्शन दिए जाएंगे। पूरे सिस्टम को तीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए जोड़ा जाएगा। मेन सीवेज ट्र्रीटमेंट प्लांट मुक्तिधाम के पास होगा, जबकि दो अन्य प्लांट हरिपुरा और अरिहंत विहार के पीछे बनाए जाएंगे। दोनों प्लांट से सीवेज को लिफ्ट कर मुक्तिधाम के पास बनने वाले मेन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जाएगा, जहां से उसे उपचारित कर पानी का विभिन्न कार्यों में उपयोग होगा।

आंकड़ों में सीवर लाइन

* 91 करोड़ रुपए है लागत।
* 452 किमी डलना है लाइन।
* 35 हजार घरों में होंगेे कनेक्शन।
* 03 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेंगे।
* 24 माह है कार्य पूरा करने का लक्ष्य।
* 95 फीसदी शहर में नई लाइन डलेगी।
* 20 किमी डल चुकी है सीवर लाइन।
* 05 करोड़ रुपए का हो चुका है काम।