
एसजीएसआइटीएस इंदौर ने श्रीराम कॉलेज ग्वालियर हराया
विदिशा. एसएटीआइ खेल मैदान में चल रहे माधवराव सिंधिया स्मृति राज्य स्तरीय अंतर अभियांत्रिकीय संस्थान क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन एसजीएसआइटीएस इंदौर और श्रीराम कॉलेज ग्वालियर के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में इंदौर ने ग्वालियर को हराया।
मैच के शुरुआत में टॉस श्रीराम कॉलेज ग्वालियर ने जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। एसजीएसआइटीएसए इंदौर ने पहले खेलते हुये 20 ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 108 रन बनाए। एसजीएसआइटीएस इंदौर की ओर से आकाश जैन ने 4 चौकों की मदद से 47 गेंदो पर 41 रन बनाए। मयंक ने 3 चौकोंं की मदद से 28 गेंदो पर 21 रन तथा शुभम साहनी ने 10 गेंदो पर 13 रन बनाए। श्रीराम कॉलेज ग्वालियर के गेंदबाज उदयवीर ने 4 ओवर में 14 रन देकर 1, अंकुर शर्मा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 तथा तनुज वर्मा ने 3 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।
इंदौर के 108 रनों जवाब में खेलने उतरी श्रीराम कॉलेज ग्वालियर के बल्लेबाज रामवरण ने 1 चौके तथा 1 छक्के की मदद से 23 गेंदो पर 24 रन की पारी खेली, वहीं तनुज वर्मा 3 चौकों की मदद से 14 गेंदो पर 14 रन बनाए। श्रीराम कॉलेज ग्वालियर की ओर से कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं टिक पाया और पूरी टीम 19.2 ओवर में मात्र 95 रन पर आउट हो गई। एसजीएसआइटीएस इंदौर के गेंदबाज शुभम साहनी ने 3 ओवर में मात्र 10 देकर 2 विकेट, अंशुल मिश्रा ने 4 ओवर में 17 देकर 2 विकेट तथा आकाश जैन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए। प्रतियोगिता के सचिव प्रो. संजय सारस्व्त ने बताया कि 26 फरवरी को एसजीएसआइटीएस इंदौर और एमआइटीएस ग्वालियर के बीच मैच खेला जायगा।
Published on:
25 Feb 2020 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
