Shivraj Singh Chouhan : शिवराज सिंह चौहान फिर पहुंचे अपने खेत, पोस्ट शेयर कर बोले- किसानी का आनंद अद्भुत
Shivraj Singh Chouhan :मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को जमीन से जुड़ा नेता कहा जाता है।कुछ समय पहले किसानों से संबंधित एक मुद्दे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शिवराज सिंह चौहान को नया नाम देते हुए 'किसान के लाडले' कहा था। कृषि के प्रति पूर्व सीएम का लगाव अक्सर देखने को मिल जाता है। मंगलवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ। केंद्रीय कृषि मंत्री अचानक अपने निवास स्थान विदिशा पहुंचे और यहां उन्होंने अपने खेतों और फसलों को देखा। इस खास पल की तस्वीरें और वीडियो शिवराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं।