20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस लायब्रेरी में है सांपों का डेरा,कर्मचारी भी डरते है अंदर जाने से..

एसएसएल जैन कॉलेज में पिछले करीब दो दशक से हो रही उपेक्षा का ही नतीजा है कि कॉलेज की लायब्रेरी की करीब 10 हजार किताबों के या तो चिथड़े उड़ गए हैं

2 min read
Google source verification
collage

विदिशा। एसएसएल जैन कॉलेज में पिछले करीब दो दशक से हो रही उपेक्षा का ही नतीजा है कि कॉलेज की लायब्रेरी की करीब 10 हजार किताबों के या तो चिथड़े उड़ गए हैं या फिर उन्हें दीमक चाट गई है। लायबे्ररी के कुछ कमरों में तो सांपों का डेरा बना हुआ है, जिससे कर्मचारी वहां जाने से भी डरते हैं।

61 हजार किताबों के बीच सांपों का डेरा
जैन कॉलेज की लायब्रेरी प्रदेश के नामी कॉलेजों की लायब्रेरी में शामिल थी। अब भी इसमें लगभग 61 हजार किताबें मौजूद हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से रखरखाव और देखभाल के अभाव में किताबों की बर्बादी लगातार होती रही है। हालात यह है कि अब करीब 10 हजार किताबें ऐसी हैं जिन्हें या तो दीमक चाट कर खत्म कर चुकी है या जिनके पन्ने अब खोलने लायक भी नहीं बचे। उन्हें स्टॉक से बाहर करने की तैयारी हो रही है।

स्टाफ के मुताबिक अभी यहां करीब 2300 विद्यार्थी हैं, जिनके माध्यम से लायब्रेरी की करीब 15 हजार किताबों का आदान-प्रदान प्रतिवर्ष हो रहा है। कॉलेज भवन के ऊपरी कक्ष में कई वर्षों तक ताला डला रहने के कारण उसमें धूल की मोटी पर्तें जम गई हैं। इस कक्ष में किताबों की अलमारियों के बीच-बीच में सांपों का डेरा रहने लगा है। जब पिछले दिनों ताला खोला गया तो कमरे में सांपों को देखा गया।

धूल में दिखते हैं सापों के निशान
कर्मचारी डरे हुए हैं। धूल में सांपों के निशान साफ दिखते हैं। अब हाल यह है कि इस कक्ष में प्रवेश करने से पहले लायब्रेरी के कर्मचारियों को दरवाजा ठोकते हुए व ताली बजाते हुए प्रवेश करना पड़ता है। अब विपरीत हालात में भी लायब्रेरी को संवारने की कोशिश शुरू हुई है। किताबों का सत्यापन किया जा रहा है। इससे उम्मीद है कि यहां के हालात कुछ हद तक सुधर सकेंगे।

लायब्रेरी में जाने से डरते हैं कर्मचारी
कॉलेज की लायब्रेरी में इतनी गंदगी हो गई है कि सांपों ने किताबों के बीच में ही अपना घर बसा लिया है। धूल में सांपों के निशान देखकर कॉलेज के कर्मचारी भी लायब्रेरी की सफाई नहीं कर पा रहे है। ऐसे में प्रशासन भी कॉलेज की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि सांपों की वजह से ही लायब्रेरी में ताला लगा दिया गया है।